Wed. Jan 22nd, 2025
    हार्दिक पटेल सीडी

    गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है, गुजरात चुनाव दो चरणों में पुरे होंगे। इसी बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के लिए एक बुरी खबर आयी है, हार्दिक पटेल विधानसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार हो सकते है, उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है। हार्दिक पटेल के खिलाफ वारंट जारी होने से इस चुनाव में उनकी सियासी चालो पर पानी फिरता दिख रहा है।

     

    क्या केस है हार्दिक पटेल पर

    विसनगर सेशन कोर्ट ने तोड़फोड़ के मामले में हार्दिक के खिलाफ वारंट जारी किया है, इससे पहले हुई केस की सुनवाइयों में भी हार्दिक कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। आरोप के मुताबिक 2015 में एक पाटीदार अनामत समिति की रैली के दौरान इन्होने एक बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के दफ्तर पर तोड़फोड़ की थी। इसी मामले में विसनगर सेशन कोर्ट के जज वीपी अग्रवाल ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल, सरदार पटेल ग्रुप के संयोजक लालजी पटेल और पांच अन्य के खिलाफ वारंट जारी किया है। यह वारंट हार्दिक के लगातार दूसरी बार सुनवाई के वक़्त कोर्ट में नहीं पहुँचने पर जारी किया गया है।

    वही पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अपने वकील राजेंद्र पटेल द्वारा कोर्ट में व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की याचिका दायर की थी, लेकिन सेशन कोर्ट ने याचिका ख़ारिज कर दी थी।

     

    आंदोलन तेज होने की धमकी

    हार्दिक पटेल से जारी हुए वारंट के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसी केस में पहले जमानत मिल चुकी है, मुझे न्यायपालिका पर विश्वास है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अदालत की करवाई में उपस्थित नहीं हो पाया था। मेरे खिलाफ यह वारंट उस वक़्त जारी किया गया जब गुजरात में चुनाव की तारीख का एलान हो चूका है। हार्दिक ने आगे कहा कि अगर मेरी गिरफ्तारी होती है तो हमारा आंदोलन और तेज होगा, इस आंदोलन में हमारे साथ लाखो हार्दिक है।

     

    गहलोत और अल्पेश ठाकोर ने की निंदा

    गुजरात चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने हार्दिक पटेल के गिरफ्तारी वारंट की निंदा की है उन्होंने कहा है कि हार्दिक पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करना निंदनीय है, अदालत ने यह वारंट उस वक़्त जारी किया है जब गुजरात चुनाव अपने पुरे जोरो-शोरो पर है। वहीं गुजरात के कांग्रेस नेता भरत सोलंकी ने भी इस मामले की निंदा की है।

    हाल ही में कांग्रेस को अपना समर्थन दे चुके ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने इस मामले में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा हैं कि भाजपा चुनाव में साम-दाम-दंड-भेद समेत सारे हथकंडे अपनाएगी। कांग्रेस गुजरात की जनता के भरोसे चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।

     

    गुजरात चुनाव का एलान

    चुनाव आयोग ने बुधवार को गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है, चुनाव आयोग के एलान के मुताबिक गुजरात विधानसभा के चुनाव दो चरणों में पुरे होंगे। ये चरण क्रमशः 9 और 14 दिसम्बर को होंगे, पहले चरण में 9 दिसम्बर को चुनाव होंगे जिसमे 19 जिलों के 89 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए 21 नवम्बर को आखिरी नामांकन होगा, 24 नवम्बर को नामांकन वापस लेने की आखिर तारीख है।

    दूसरे चरण में शेष 11 जिलों की 93 सीटों के लिए 14 दिसम्बर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण के चुनाव में नामांकन भरने की आखिरी तारीख 27 नवम्बर है, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 नवम्बर है। गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम हिमाचल प्रदेश चुनाव के परिणाम के साथ 18 दिसम्बर को आएंगे।