Wed. Jan 22nd, 2025
    निर्मला सीतारमण

    गुजरात में होने वाले चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है। कांग्रेस की और से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी इस चुनाव में लगे है वही बीजेपी ने अपनी पूरी टीम झोंक दी है, जिसमे पीएम मोदी से योगी आदित्यनाथ तक सभी नेता शामिल है।

    आजतक पर गुजरात चुनाव को लेकर चल रही एक बहस पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण दोनो मौजूद थे। इस बहस में रोजगार, किसान, गुजरात विकास और गुजरात मॉडल को लेकर चर्चा की गई।

     

    गुजरात विकास को लेकर हुए आमने-सामने

    जब रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से विकास के पागल होने के व्यंग्य को लेकर तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग ऐसी बात को लेकर कैंपेन चला रहे है, धर्म, जाती और गरीबी से उठकर हम इसके खिलाफ लड़ रहे है, परन्तु ये लोग उसपर मजाक उड़ा रहे है, पहले खुद कांग्रेस भी विकास की बात करते थे परन्तु ये आज सोशल मीडिया पर विकास का मजाक बना रहे है। कांग्रेस कर्नाटक की बात नहीं करते वहा जो सड़क पर गड्ढे है, जिससे पिछले पांच दिनों में पांच लोग मर गए है, लेकिन कांग्रेस इस पर बात नहीं करेगी।

    इस बात का जवाब देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जुमलों से जिम्मेदारी तक का सफर तय करने का समय आ गया है, आपकी जवाबदेही कांग्रेस नहीं गुजरात की जनता जानना चाहती है। आगे उन्होंने कहा कि गुजरात पगला गया है ये कांग्रेस का सोशल मीडिया ने नहीं गुजराती नौजवान ने इज़ात किया। सूरत में कपडा व्यापारी के ऊपर लाठिया मरी जाती है तो विकास पगलायेगा ही, जब पाटीदारो के घर में घुसकर डंडे मारे जाते है तो विकास पागल होगा ही, जब उना में दलित साथियो की चमड़ी उधेड़ दी जाएगी तो विकास पगलायेगा, उन्होंने आगे शिक्षकों को लेकर हो रहे अत्याचार को भी गिनाया, शिक्षा में गुजरात देश में स्थान में निचे गिरने को लेकर भी उन्होंने हमला किया।

     

    कांग्रेस को गुजरात फोबिया है

    रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को लेकर हमला करते हुए कहा कि हर बार कांग्रेस गुजरात को लेकर फोबिया हो गया है, हर वक़्त कांग्रेस गुजरात को लेकर अवमानना और बेइज़्ज़ती करते रहे है। वल्लभ भाई पटेल को लेकर रक्षामंत्री ने कहा कि जब राजीव गाँधी की मृत्यु हुई तब उन्हें 45 दिनों के अंदर दिया गया और सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत देने के लिए 41 साल लग गए, ये कांग्रेस का गुजरात प्रेम है। हम सुशाशन की बात करते है, कभी भी किसी घटना को लेकर कुछ सन्देश गया है तो इसके लिए हमने उसे सुधरने की कोशिश की।

    इसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने गुजरात फोबिया और इतिहास को लेकर जवाब देते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने को लेकर पत्र लिखा था, गाँधी ने कहा था कि बाते कम काम ज्यादा पर यहाँ के हुक्मरानों ने उसे बदल कर काम कम और बाते ज्यादा कर दिया है, इसीलिए ये सरकार सिर्फ बड़े इश्तिहारो पर चुनाव लड़ते है। आगे रणदीप ने कहा कि हम गुजरात को अच्छा बनाने का सपना लेकर आये है, हम अगर आलोचना करते है तो उन्हें डरना नहीं चाहिए और अगर हमसे गलती हो तो हमारी आलोचना भी कर सकते है।

     

    संघ को लेकर हुई बहस

    निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस संघ को लेकर दुष्प्रचार कर रही है क्योकि उसी वक़्त कांग्रेस की सरकार के वक़्त आरएसएस ने गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम किया, तो कांग्रेस ने कैसे आरएसएस को मान्यता दी, कांग्रेस को आरएसएस का पूरा चरित्र दिखाना चाहिए, और दुष्प्रचार करना बंद करना चाहिए।

    इस बात का जवाब देते हुए रणदीप ने कहा कि रक्षामंत्री ने इतिहास के पुरे पन्ने नहीं पालते है उन्होंने कहा कि उस बन के बाद आरएसएस ने सरदार पटेल को लिख कर माफीनामा दिया था, जिसमे आरएसएस ने कहा था कि हम कभी राजनीती नहीं करेंगे और हम एक सांस्कृतिक संगठन बने रहेंगे। उन्होंने आगे कहा की हम सभी को साथ लेकर चलने की बात करते है, हम किसी से मुक्त करने की बात नहीं करते और बीजेपी कहती है कांग्रेस मुक्त पर कहीं खुद मुक्त ना हो जाए।

     

    रोजगार पर भी बोले दोनों नेता

    रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में जो बीजेपी भारत में रोजगार और किसान के विषयो को लेकर चुनाव को लेकर लड़ा था और जीता था। बीजेपी ने कहा था कि हर साल देश के युवाओ को 2 करोड़ नौकरिया मिलेंगी परन्तु अभी 40 महीने होने को आये है लेकिन देश में रोजगार केवल 1 लाख 45 हज़ार लोगो को मिला है।

    निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो कांग्रेस आज खाली नौकरियों पर बात कर रही है, उस कांग्रेस ने खुद उन दस सालो में कई घोटाले किये जिससे लोगो ने उन्हें दूसरी बार आने का मौका नहीं दिया।

     

    शहजादा मॉडल पर भी हुई बात

    निर्मला सीतारमण ने जब कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले को लेकर कहा कि हमे तो ये पता है की यह अब मोदी सरकार के आने के बाद शाह की कम्पनी का टर्नओवर 50000 एक साल में 80 करोड़ हो गया है, ये शहजादा मॉडल ही यहां लागु होता है।

     

    देश में हुए घोटालो पर भी बोले दोनों

    निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर 2जी, कोयला और कोलगेट घोटालो को लेकर आरोप लगाए। इस पर सुरजेवाला ने मोदी सरकार में हुए घोटालो पर व्यंग्यात्मक तौर पर कहा कि गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन में घोटाला नहीं हुआ है, उन्होंने आगे गुजरात में मिनिस्टर रह चुके बाबूभाई पर लगे भू-खनन घोटाले पर भी याद दिलाया, उन्होंने आगे व्यापम घोटाले को भी याद दिलाया, आगे रणदीप ने राजस्थान के और छत्तीसगढ़ में हुए घोटालो को भी जनता के सामने रखा।

     

    राहुल गाँधी के नए रूप पर भी बोले दोनो

    निर्मला सीतारमण ने राहुल गाँधी के नए मिज़ाज़ पर कहा कि ये कांग्रेस के लिए अच्छी बात है, इस पर सुरजेवाला ने कहा की राहुल गाँधी पुरानी बातो को ही अलग अंदाज और और अलग मिज़ाज़ से पूछ रहे है, राहुल गाँधी जब हर तरह की समस्या को नए सिरे से देखते है तो आप उसे नया मिजाज कह सकते है।