Wed. Jan 8th, 2025
    सुब्रमण्यम स्वामी

    पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले से जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। इस पर कई विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार की तारीफ़ की है। इस हमले को मंगलवार को सुबह 4 बजे के करीब अंजाम दिया गया था।

    भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि “हमने अपने इलाके पर बमबारी की है। जिसे फिलहाल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहते हैं। हमने कोई अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं किया है बल्कि खुद की रक्षा की है।”

    रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने बालकोट, चकोटि और मुज़फ़्फ़राबाद में आतंकी लांच पैड्स को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था। इसमें जैश ए मोहम्मद का संचालन रूम भी ध्वस्त हो गया था।

    कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बैठक के बाद ओमार अब्दुल्लाह ने यह ट्वीट किया था। वायुसेना के मुताबिक “26 फरवरी को तड़के 3:30 बजे वायुसेना ने नियंत्रण रेखा के पार ठिकानो पर हमला बोला था और कैंपो को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था।”

    समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि “वायु सेना और थल सेना को सलाम करता हूँ। बधाई हो।” इसके आलावा अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि “पाकिस्तान में वायु सेना की कार्रवाई की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से ऐसा लगता है कि कुछ बड़ी कार्रवाई की गयी है। भारतीय सेना उस वक्त पीओके से आगे की तरफ बढ़ गयी जब वह सऊदी और चीन द्वारा दी गई भीख गिनने में व्यस्त थे।”

    पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 मिराज और 200 लड़ाकू विमानों से आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकवादियों के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम गिराए और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *