भारत का पहला गैर-उपनगरीय रेलवे स्टेशन राजस्थान के गांधीनगर स्टेशन में पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है। गांधीनगर रेलवे स्टेशन महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित होने वाला राज्य का पहला रेलवे स्टेशन के रूप में उभर रहा है। जयपुर में स्थित गांधीनगर रेलवे स्टेशन की जिम्मेदारी महिलाओं के द्वारा निभाई जा रही है।
रेलवे स्टेशन का संचालन और प्रबंधन करीब 40 महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। गांधीनगर रेलवे स्टेशन जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित है। गांधीनगर रेलवे स्टेशन में करीब 7000 लोग रोजाना आवागमन करते है और साथ ही यहां से 50 से अधिक रेलगाडिया नियमित रूप से गुजरती है।
महिला कर्मचारियों का कहना है कि यह हमारे लिए एक नया अनुभव है, हम इससे अधिकतर लाभकारी होंगे और हमारी दक्षता साबित करेंगे। रेलवे स्टाफ की एक कर्मचारी ने कहा कि यह राजस्थान के लिए अच्छा कदम है। टिकट बुकिंग व रद्द का काम रात में भी महिलाओं द्वारा रेलवे स्टेशन में किया जाता है।
Rajasthan: Gandhinagar Railway Station emerging as the state's first railway station to be operated by women staff; members of the staff say 'this is a new experience for us, we will make most of it & prove our efficiency'. pic.twitter.com/zBjCjojSyt
— ANI (@ANI) February 25, 2018
केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्विटर पर लिखा कि राजस्थान के जयपुर में गांधी नगर रेलवे स्टेशन, भारत का पहला गैर-उपनगरीय स्टेशन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा 24×7 संचालित किया जाता है जिसमें स्टेशन संचालन और महिला रेलवे सुरक्षा बल शामिल है।
महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है। रेलवे स्टेशन में रेलवे पुलिस में भी महिलाएं ही शामिल है। महिला रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं की सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए है और सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की स्थापना की गई है।