Thu. Jan 23rd, 2025
    टोटल धमाल, गल्ली बॉय बॉक्स ऑफिस कलेक्शनस्रोत: ट्विटर

    फिल्म ‘टोटल धमाल‘ हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद भी पर्दे पर धमाल मचा रही है। रिलीज़ के छठवें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई है।

    फिल्म ने मंगलवार को 8.75 करोड़ की कमाई की है तथा शनिवार को यह आंकड़ा 7.05 करोड़ रहा है। फिल्म 100 करोड़ क्लब से थोड़ी ही दूर है।

    अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड में फिल्म एक बार फिर से जोर पकड़ेगी। तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “छठवें दिन ‘टोटल धमाल’ धीमी है। दूसरे सप्ताहांत में फिल्म को वापस आना चाहिए। 100 करोड़ से कुछ इंच की दूर। शुक्रवार 16.50 करोड़, शनिवार 20.40 करोड़, रविवार 25.50 करोड़, सोमवार 9.85 करोड़, मंगलवार 8.75 करोड़, बुधवार 7.o5 करोड़”

    वहीँ ‘टोटल धमाल’ को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही फिल्म ‘गली बॉय की बात करें तो फिल्म हिट हो चुकी है और कमाई में एक प्रकार की अनुरूपता देखी जा रही है।

    फिल्म 125 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।

    तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “गली बॉय ने अनुरूपता बनाए रखी है। आलिया भट्ट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने ‘राज़ी’ के कुल कलेक्शन को पार कर लिया है। शुक्रवार 3.90 करोड़, शनिवार 7.05 करोड़, रविवार 7.10 करोड़, सोमवार 2.45 करोड़, मंगलवार 2.30 करोड़, बुधवार 2.10 करोड़। कुल 125.50 करोड़।”

    इस सप्ताह कार्तिक आर्यन और कृति सेनोन की फिल्म ‘लुका छुप्पी‘ के साथ सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेड्नेकर की फिल्म ‘सोनचिड़िया‘ रिलीज़ होने वाली है।

    दोनों ही फिल्मों ने काफी बज्ज क्रिएट कर रखा है ऐसे में इन फिल्मों के आने पर ‘टोटल धमाल’ और ‘गली बॉय’ का धंधा मंदा पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की वजह से खिसकी ‘मेंटल है क्या’ की रिलीज़ डेट?

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *