Sat. Nov 23rd, 2024
    नितिन गडकरी

    आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले मेवाड़ क्षेत्र में थे। उन्होंने उदयपुर में रैली को सम्बोधित किया और 15,000 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उनके साथ केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। नितिन गडकरी ने सभा को सम्बोधित भी किया। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 60 साल में जितनी सड़कें नहीं बनी थी उतनी भाजपा के कार्यकाल के दौरान पिछले 3 सालों में बन गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के पिछले 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान सड़क निर्माण के काम में काफी तेजी आई है। अब प्रोजेक्ट बिना किसी विलम्बन के समय से पूरे हो जाते हैं।

    आगे पढ़ें : मोदी का उदयपुर में ऐतिहासिक भाषण

    डेढ़ सालों बाद मोदी को फिर बुलाने का वादा

    केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने सम्बोधन के दौरान राज्य में शुरू हो रही परियोजनाओं को लेकर काफी आश्वस्त दिखे। उन्होंने भरोसा जताया कि सभी परियोजनाएं तय समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जायेंगी। नितिन गडकरी ने कहा कि भले ही इस हैंगिंग ब्रिज का भूमि पूजन कांग्रेस ने किया हो लेकिन इसे पूरा हमने किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने अब बड़ा सवाल यह है कि उनके कार्यकाल के दौरान काम इतने दिन तक रुका क्यों रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि आज आप जिन कामों का भूमि पूजन करेंगे, आज से डेढ़ साल के भीतर आपको आकर उनका उद्घाटन भी करना होगा।

    मोदी का उदयपुर दौरा
    रैली में गडकरी भी थे मौजूद

    वसुंधरा राजे ने किया सरकारी योजनाओं का बखान

    राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी रैली को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत कई स्कूलों में काम किया है। सरकार ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बुद्धिजीवियों को यहाँ बुलाया था जिसका काफी फायदा भी हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उज्जवला योजना का फायदा लाखों महिलाओं तक पहुँचा है। इससे उनका जीवन स्तर सुधरा है और प्रदूषण से भी मुक्ति मिली है। मुख्यमंत्री वसुंधरा ने कहा कि 2018 तक राजस्थान में पूरी तरह से स्वच्छ भारत अभियान का असर दिखने लगेगा। उन्होंने राज्य में पॉलीबैग पर लगी रोक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार इस प्रयास में लगी है कि जल्द से जल्द राज्य की चारों स्मार्ट सिटीज को पूरा कर लिया जाए।

    नरेंद्र मोदी
    उदयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    खास है केबल ब्रिज

    आज उदयपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस केबल ब्रिज का उद्घाटन किया वह कई मायनों में ख़ास है। इसकी पहली ख़ास बात यह है कि इस ब्रिज को बनाने में कोई पिलर इस्तेमाल नहीं हुआ है। इस ब्रिज को बनाने में 8 देशों के इंजीनियरिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 1.4 किलोमीटर लम्बा यह ब्रिज पिछले 9 सालों से निर्माणाधीन था। चम्बल नदी पर बने इस ब्रिज की कुल लागत 277 करोड़ रूपये आई है। चम्बल नदी में बड़ी संख्या में घड़ियाल और मगरमच्छ हैं और इस इलाके को क्रोकोडाइल सेंचुरी के नाम से जाना जाता है। इसलिए पर्यावरण मंत्रालय से इस ब्रिज को क्लीयरेंस नहीं मिल रहा था।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।