श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म ‘हसीना पार्कर’ में दाऊद अब्राहिम की बहन, हसीना पार्कर के किरदार में नज़र आएगी। इस फिल्म को अपूर्व लखिआ ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा, उनके सगे भाई, सिद्धांत कपूर दाऊद अब्राहिम की भूमिका में नज़र आएंगे और अंकुर भाटिया, हसीना के पति का किरदार निभाएंगे।
यह बायोपिक हसीना की जीवनशाला पर आधारित होगी।
अभिनेता श्रद्धा कपूर ने फिल्म का पोस्टर ट्वीट करके साझा किया। इस पोस्टर के साथ, लिखा है कि ‘अप्पा आ रही है।’
Aapa is coming. Here's the new poster of #HaseenaParkar . Hope you like it ❤
@ApoorvaLakhia @SiddhanthKapoor @AnkBhatia pic.twitter.com/SYv5wqgSmq— Shraddha (@ShraddhaKapoor) July 18, 2017
यह फिल्म, हसीना की ज़िन्दगी की सच्ची घटनाओं पर निर्मित है। हसीना एक बहुत ही आम ज़िन्दगी बिता रही थी, पर उनकी ज़िन्दगी में कुछ ऐसा हुआ कि वो ‘नागपाड़ा कि गॉडमदर’ बन गयी। यह फिल्म 18 अगस्त, 2017 को रिलीज़ होगी।