Sat. Apr 20th, 2024
    सीए रिजल्ट, सीपीटी रिजल्ट

    देश के इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ने आज सीए फाइनल परीक्षा और सीपीटी के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सीए की फाइनल परीक्षा मई में आयोजित की गयी थी जिसमे 1,32,000 छात्रों ने परीक्षा लिखी थी। इस साल सीए के टॉपर डोम्बिवली के रहने वाले राज परेश सेठ हैं। इन्होने 800 में से 630 अंक प्राप्त किये हैं।

    सीए के अलावा सीपीटी की परीक्षा को इस साल 93,200 छात्रों ने लिखा था। देश में 372 स्थानों पर सीए, सीपीटी की परीक्षा हर साल लिखी जाती है। भारत के अलावा दुबई, अबू धाबी, काठमांडू और मस्कट में भी इसके परीक्षा केंद्र हैं।

    इस साल पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र ने 78.75 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। दूसरे स्थान पर वेल्लोर के अगतिस्वरण ने 75.25 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। तीसरा स्थान मुंबई के कृष्ण गुप्ता ने हासिल की, जिन्हे 75.13 अंक मिले।

    सीए की परीक्षा में इस साल से सिलेबस बदलने का फैसला किया जा सकता है। जीएसटी के लागु होने के बाद नरेंद्र मोदी ने देश भर में सीए को सम्बोधित करते हुए ऐसा कहा था। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सीए देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी होते हैं।

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।