Fri. Dec 27th, 2024

    दो दिन पहले, बॉलीवुड स्टार सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आगामी फिल्म ‘खानदानी शफाखाना‘ का विचित्र पोस्टर साझा किया था जिसे देखने के बाद, दर्शको के बीच ये जानने की उत्सुकता पैदा हो गयी कि फिल्म में आखिर क्या दिखाया जाएगा। और अब उनके उत्साह को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है।

    इसकी शुरुआत होती है अनु कपूर को एक सेक्स क्लिनिक यानि शफाखाना बेबी बेदी आका सोनाक्षी सिन्हा को कानूनी रूप से पकड़ा देता है। वही दूसरी तरफ, वरुण शर्मा जो फिल्म में सोनाक्षी के भाई का किरदार निभा रहे हैं, वह शादी करने के लिए बेचैन हैं। पहले तो सोना सोचती है कि क्लिनिक बेचकर पैसे कमा ले लेकिन बाद में अपना फैसला बदल कर वह क्लिनिक जाना शुरू कर देती हैं।
    सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का पोस्टर आया सामने, दो दिन बाद आएगा ट्रेलर
    khandani shafakhana
    फिर शुरू होता है फिल्म में असली ड्रामा। फिल्म में सोना इस तथ्य से परेशान होती दिखाई देंगी कि कैसे लोग सेक्स का नाम तक लेने से कतराते हैं। उनके मुताबिक, “क्यूंकि यौन विकार हो गया है गुप्त रोग और सेक्स हो गया है गुप्त ज्ञान।’ इस फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे मशहूर गायक-रैपर बादशाह भी ट्रेलर में अपने रैप के साथ नज़र आये। वह फिल्म में भी एक पंजाबी गायक का किरदार निभा रहे हैं जिससे बेबी मदद मांगती है।

    कुल मिलाके, ट्रेलर देखने में बहुत ही ज्यादा मजेदार है और निश्चित तौर पर बॉलीवुड का सबसे अनोखा ट्रेलर। शिल्पी दासगुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म को ‘पूरे परिवार के लिए एकमात्र सेक्स फिल्म’ कहा जा रहा है। फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *