पुर्तगाल के कोच फर्नांडों सांटोस ईएसपीएन से बात करते वक्त रोनाल्डों की बात करने पर बचते हुए दिखे और उन्होनें कहा कि क्रिस्टियानों रोनाल्डो अभी भी पुर्तगाल टीम का हिस्सा हैं।
रोनाल्डों को इस साल रुस में खेले गए फीफा विश्वकप के बाद से ही टीम मे नहीं चुना गया हैं। पुर्तगाल की टीम के कोच फर्नांडों संतोष, रोनाल्डो से तब से ही नाराज़ दिखाई दे रहें हैं जब से उन्होनें अपने पुराने क्लब रियल मैड्रिड को छोड़कर जुवेंटस के साथ जुड़े हैं, और उन्होने कहा था कि यह फैसला आपसी- सहमति से लिया गया हैं क्योंकि उनको जुवेंटस से जुड़ने के बाद आराम की जरुरत थी।
क्रिस्टियानों ने नेशन्स लीग में पुर्तगाल की तरफ से खेलने से पहले और बाद में पोस्ट करते हुए बताया था कि वह अभी भी अपनी टीम के साथ जुड़े हुऐ हैं। एसे मे पुर्तगाल के कोच फर्नांडों संतोष का कहना है कि जिसको रोनाल्डो के बारे में पता करना है कि वह टीम से जुड़े है कि नहीं वह पहले उनके ट्वीटर और इंस्टाग्राम पोस्ट पढ़ सकते हैं। पुर्तगाल टीम के कोच रोनाल्डों के बारे में मीडिया को अब जबाव देते- देते थक गए हैं।
पुर्तागाल के कोच संतोष को कहना है कि मुझे नहीं लगता कि हमारे लिए रोनाल्डो को टीम से बाहर करना अच्छा रहेगा उन्होने अभी तक टीम के लिए बहुत योगदान दिया हैं और वह आगे भी हमारी टीम की तरफ से खेलते रहेंगे।
हम हमेशा बेस्ट खिलाड़ियों की ही बात करते हैं लेकिन हमें अपने अागे आने वाले खिलाड़ियो युवा की भी बात करनी चाहिए, और तुम्हारे एक की प्रश्न को बार बार पूछे जाने का मेरे पास कोई जबाव नहीं हैं।