Tue. Nov 5th, 2024
    भारतीय क्रिकेट टीम

    बीसीसीआई नें आज घोषणा की है आगामी क्रिकेट विश्वकप 2019 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 15 अप्रैल को मुंबई में होगी।

    जाहिर है क्रिकेट विश्वकप का ये सत्र इंग्लैंड में मई में शुरू होगा।

    विश्वकप का पहला मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। आपको बता दें कि यह पांचवी बार है जब क्रिकेट विश्वकप इंग्लैंड में खेला जाएगा। इससे पहले 1975, 1979, 1983 और 1999 में इंग्लैंड नें विश्वकप की मेजबानी की है।

    जाहिर है पिछला विश्वकप 2015 में खेला गया था जिसमें स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया नें यह खिताब जीता था।

    इस विश्वकप में 10 टीमें खेलने जा रही हैं। इस बार इस प्रणाली को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यह पहली बार है जब सभी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश विष कप में नहीं खेल रहे हैं। इस समय कुल 12 देश टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं।

    भारत के लिए पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। अगला मुकाबला 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।

    पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप में खेलने पर हाल ही में काफी बवाल हुआ था और बीसीसीआई नें यह एलान किया था कि वह बाद में फैसला लेगी कि पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा या नहीं।

    भारतीय कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर समेत कई दिगज्जों नें इस फैसले पर भारतीय सरकार के फैसले का समर्थन करने की बात कही है।

    बीसीसीआई नें हालाँकि उस समय यह घोषणा की थी कि वह कोशिश करेगा की आईसीसी को कहकर पाकिस्तान को 2019 विश्वकप से बाहर निकाल दिया जाये। इसके लिए बीसीसीआई नें आईसीसी को एक पत्र लिखा था।

    लेकिन बाद में आईसीसी नें दुबई में एक बैठक की जिसमें फैसला लिया गया कि भारत पाकिस्तान का मैच होगा और आईसीसी किसी भी देश को टूर्नामेंट से इस तरह बाहर नहीं निकाल सकता है।

    भारतीय टीम

    भारत की टीम विराट कोहली की कप्तानी में इस समय काफी विश्ववास से भरी हुई है। विराट कोहली की आक्रमकता और महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव के चलते भारत को भरोसा है कि भारत इस बार चौथी बार क्रिकेट विश्वकप जीतने में सफल होगा।

    भारतीय टीम की संभावित 11 खिलाड़ियों की बात करें, तो इसमें रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अम्बाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं।

    नंबर 4 के लिए हालाँकि इस समय काफी कयास लगाये जा रहे हैं। कुछ महीनें पहले तक अंबाती रायडू का नाम लगभग पक्का माना जा रहा था, लेकिन उनका हाल का प्रदर्शन चिंताजनक है।

    ऐसे में उनकी जगह विजय शंकर, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, मनीष पांडे आदि में से किसी के भी नाम की घोषणा हो सकती है।

    भारतीय चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद नें हाल ही में कहा था,

    20 अप्रैल या उससे पहले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित करने की डेडलाइन 25 अप्रैल है और बीसीसीआई 20 अप्रैल या उससे पहले ही टीम घोषित कर देगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *