भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने भारत के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए कह है कि अगर टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाले दो टेस्ट मैच में हार जाती है तो कोहली और शास्त्री के प्रदर्शन की समीक्षा होनी चाहिए।
भारतीय क्रिकेट टीम को पर्थ टेस्ट मैच में 141 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। पर्थ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने चार तेज गेंदबाज चुने थे जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास तीन तेज गेंदबाज और नाथन लॉयन के रुप में एक स्पिनर था, जिसमें दोनो टीमो के बीच बहुत अंतर आया।
सुनिल गावस्कर चयनकर्ताओं के चार तेज गेंदबाज खिलाने के निर्णय से खुश नही थे।
गावस्कर ने कहा कि “हमने कुछ इस प्रकार की टीम दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचो में भी देखी थी औऱ हमें तब भी हार का सामना करना पड़ा था और अभी भी। इस टीम सलेक्शन के कारण हमें इस टेस्ट मैच में हार मिली है।”
गावस्कर ने आजतक से बात करते हुए कहा ” भारतीय टीम को अपना संयोजन देखना चाहिए फिर सोचना चाहिए है कि गलती कहा पर हुई है, अगर वह इस पर अमल करते है तो टीम को आखिरी दो टेस्ट मैच में जीत मिल सकती है। लेकिन अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ औऱ डेविड वार्नर के बिना भी सीरीज नही जीत पाती तो सलेक्टर्स को सोचना चाहिए की हमें कप्तान, कोच और सहयोगी स्टाफ से कुछ फायदा हो रहा है की नही।”
सुनिल गावस्कर ने टीम में ज्यादा खिलाड़ियो को रखने पर भी सवाल उठाए। गावस्कर ने कहा कि ” मैं यह पुछना चाहता हूं की टीम को ऑस्ट्रेलिया में 19 खिलाड़ी ले जाने कि अनुमति किसने दी, अगला सवाल यह उठ सकता है कि तीन और क्यो नहीं? बीसीसीआई सबसे अमीर बोर्ड है, बीसीसीआई तो ऑस्ट्रेलिया 40 खिलाड़ियो को भी भेज सकता है। मुझे लगता है की बीसीसीआई के लिए इंडियन केप, ब्लेजर यह चीजे ज्यादा महत्वपूर्ण है। ऑस्ट्रेलिया में 19 खिलाड़ी भेजे गए, जिसमें चयनकर्ता अपनी जिम्मेदारी सही से नही निभा पा रहे है।
सुनिल गावस्कर ने केएल राहुल के प्रदर्शन के ऊपर कहा कि ” राहुल को अब दो बचे टेस्ट मैच में कोई मौका नही देना चाहिए औऱ उन्हें अब वापिस लौट कर कर्नाटका के लिए रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए, गावस्कर ने कहा कि राहुल ने अपने प्रदर्शन से मुझे गलत साबित किया औऱ टीम इंडिया फायदे के लिए मुझे कोई गलत साबित करता है तो मुझे मंजूर है।”