Wed. Jan 22nd, 2025
    सोहेब अख्तर

    जब भी भारत और पाकिस्तान के रिश्ते की बात होती है तो दोनों देश के लोगों की भावनाएं अपने आप ही उस मुद्दे से जुड़ जाती है चाहे वो मुद्दा राजनीतिक हो या मैदान के भीतर खेले गए खेल का या फिर मैदान के बाहर हुई दो खिलाडियों के बीच बातचीत का। भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बीच भले ही राजनीतिक रिश्ते इतने अच्छे ना हों लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं, जो कि समय-समय पर देखा गया है। कुछ समय पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के दिगज्ज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की तारीफ करते हुए कुछ कहा और फिर वहा से भी जो प्रतिक्रिया उसने लाखों क्रिकेट प्रेमियों को दिल जीत लिया।

    दरअसल, विराट कोहली ने एक चैट शो के दौरान पकिस्तान के सोहेब अख्तर के बारे में कहा था कि ” सोहेब बहुत ही घातक गेंदबाज़ थे, मेने उनसे खतरनाक गेंदबाज़ कभी नहीं देखा है” कुछ देर बाद विराट ने पाकिस्तान के दूसरे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद इरफ़ान के बारे में कहा कि “एक मैच के दौरान इरफान की गेंदबाजी फेस करना बहुत ही मुश्किल था”।

    आपको बता दें यह शो जब टेलिकास्ट हुआ उसके बाद विरोट कोहली द्वारा की गई प्रशंसा के बाद मोहम्मद इरफान ने ट्वीट कर कहा “कोहली बहुत ही सज्जन व्यक्ति हैं, महान दिल के साथ महान खिलाड़ी, में आपके लिए दुआ करता हूँ और आशा करता हूं कि हम खेल के मैदान में ज्यादा खेल पाएं”। वहीं कुछ समय बाद शोएब अख्तर ने भी विराट कोहली की काफी प्रशंसा की है। शोएब ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “अच्छा है जब कोहली बल्लेबाजी करते थे तो मैंने गेंदबाजी करना छोड़ दिया, यह मजाक था, वे महान बल्लेबाज हैं और उनके खिलाफ गेंदबाजी करना एक बेहतरीन प्रतियोगिता होती”।