पिछले कुछ सालों में आयुर्वेद को एक ब्राण्ड की तरह पेश कर उससे जुड़े तमाम उत्पादों को बाज़ार में उतारने वाली बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अब अन्य ब्राण्डों से पिछड़ती हुई नज़र आ रही है।
इसी के साथ ही पिछले कुछ सालों में भारतीय बाज़ार में पतंजलि द्वारा बाज़ार में उठाया गया आयुर्वेद उत्पादों का प्रभाव भी अब कम होने लगा है, इसी क्रम में देश में टूथपेस्ट बनाने और बेंचने वाली कंपनी कॉलगेट ने पतंजलि को फिर से पीछे धकेल दिया है।
सितंबर माह में दूसरी तिमही के आंकड़ें जारी होने के साथ ही इस बार कॉलगेट ने 7 प्रतिशत अधिक बिक्री का आँकड़ा पेश किया है। वहीं अगर बाज़ार में अपने उत्पाद की हिस्सेदारी की बात करें, तो कॉलगेट ने 7.7 प्रतिशत की वार्षिक दर के साथ ही अपनी बढ़त को बनाए रखा है। कॉलगेट के मार्केट शेयर में भी बढ़ोतरी हुई है।
इसी के साथ कॉलगेट बाज़ार में पतंजलि और डाबर को पीछे छोडने की भरपूर कोशिश कर रही है, हालाँकि बाज़ार में पतंजलि और डाबर अभी भी आक्रामक रूप से अपने बाज़ार पर कब्जा किए हुए हैं।
वहीं पतंजलि जिस तरह से बाज़ार में अपनी पकड़ ढीली कर रही है, इस तरह से दूसरी कंपनियों को उसकी जगह लेने के लिए पर्याप्त मौका मिल रहा है।