Fri. Dec 20th, 2024
    mamta_ banarjee

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राज्य सरकार मे अंदरूनी संकट की बात को सिरे से नकार दिया। कोलकाता के मेयर और आवास और आपातकालीन मंत्री सोवन चटर्जी के इस्तीफे के बाद सरकार के अंदर संकट कि खबरें उठ रही थी। सोवन ने बुधवार को ममता बनर्जी की फटकार के बाद अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया था।

    सोवन के इस्तीफे के बाद खाली हुए मेयर के पद की जिम्मेदारी शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम को सौंपी गई है। उत्तरी कोलकाता के पार्षद अतीन घोष कोलकाता के उपमेयर होंगे। घोष पूर्व उपमेयर इकबाल अहमद की जगह लेंगे। इकबाल अहमद स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

    हाकिम की नियुक्ति विधानसभा में कोलकाता नगर निगम (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2018 पारित करने के बाद हुई है। ये विधेयक एक गैर-पार्षद को नागरिक निकाय के मेयर के रूप में नियुक्त करने की अनुमति देता है। हालांकि, हाकिम को छह महीने के भीतर एक पार्षद के रूप में निर्वाचित होना आवश्यक है।

    पूर्व मेयर चटर्जी के इस्तीफे के बाद ये खबरे आ रही थी कि ममता सरकार में सब ठीक नहीं चल रहा है। गौरतलब है कि अपनी पत्नी से तलाक लेने के बाद चटर्जी तनाव से गुजर रहे थे जिसकी वजह से वो अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे जिसकी वजह से मुख्यमंत्री ने उन्हें इस्तीफ़ा देने को कहा था।

    ममता ने मिडिया में साफ़ साफ़ कहा कि ‘सरकार में कोई संकट नहीं है। कोई भी कभी भी इस्तीफ़ा दे सकता है।  व्यक्तिगत समस्याएं किसी के साथ भी हो सकती है’।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *