नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद कहा कि उन्हें नहीं लगता इस फैसले के बाद राफेल एक चुनावी मुद्दा रह जाएगा।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “इस फैसले के बाद उन्हें नहीं लगता कि राफेल मुद्दे को अब चुनावों के दौरान उठाया जा सकेगा।”
Can’t see how #RafaleDeal remains an election issue after this.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 14, 2018
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अभी अभी भाजपा को विधानसभा चुनाव में झटका लगा है। ऐसे में इस फैसले के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। भाजपा किस्मत की बहुत धनी है।”
The BJP really has the devil’s luck (relax I’m not calling you devils, it’s only an idiom 😀) This #RafaelVerdict couldn’t have come at a better time after the electoral set back.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 14, 2018
पत्रकारों ने जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से विधानसभा चुनावों के बारे में पूछा तो अमित शाह ने कहा कि “मैं इस वक़्त राफेल कार आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ध्यान नहीं भटकाना चाहता। हम चुनावों की बात किसी और दिन करेंगे।”
राफेल डील में करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप लगते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी संसद से लेकर सड़क तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को घेर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री पर “चौकीदार चोर है” कह कर कई आरोप लगाए। हालिया विधानसभा चुनावों में राहुल गाँधी हर मंच से राफेल में घोटाले का जिक्र करते और प्रधानमंत्री मोदी के लिए “चौकीदार चोर है” शब्द का इतेमाल करते थे।
अब तक इस मुद्दे पर रक्षात्मक रुख अपना अपना रही भाजपा भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुखर हो गई है। आज संसद में भाजपा सदस्यों ने “राहुल गांधी माफ़ी मांगो” के नारे लगा कर हंगामा किया।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गाँधी से प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए गए आरोपों के लिए माफ़ी की मांग की। उन्होंने राहुल गाँधी के “चौकीदार चोर है” का जवाब देते हुए कहा कि “आज साबित हो गया चौकीदार चोर नहीं होता है।”
इस मुद्दे पर मचे घमासान के बाद आज उमर अब्दुल्ला ने भी कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद राफेल अब चुनावी मुद्दा नहीं रह जाएगा।