कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। भारत समेत दुनिया के तमाम देश इस वायरस का सामना कर रहे हैं। इस वक्त सारी दुनिया इस वायरस से लड़ने का तरीका खोज रही है,और कुछ देशों में वैक्सीन के तैयार होने की बात भी सामने आ रही है। लेकिन जब तक वैक्सीन आम लोगों की पहुंच में नहीं होती, बचाव का मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है।
इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना के 76,01,304 मामले हैं और सक्रिय मामले 21,050, 219 है। वहीं भारत में कोरोना एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। पिछले 24 घंटे में 25,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं वहीं अब तक 95,00,000 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे लगभग हर किसी को आस पास पहुंच रहा है।
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं लेकिन मुझे कोरोना के सिम्टम्स नहीं है। मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा और मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह खुद को आईसोलेट करें और अपनी जांच करवाएं । उत्तराखंड में कोरोना का कहर भी लगभग जारी है। यूं तो यहां खतरा इतना ज्यादा नहीं था लेकिन अब धीरे-धीरे केस बढ़ रहे हैं। यहां कोरोना वायरस के कारण 1300 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 620 नये मामले कोरोना के सामने आए हैं। अनलॉक होने के बाद कोरोना मामले बढ़े हैं। साथ ही त्योहार और शादी के सीजन में कोरोना केस में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आम लोगों से लेकर नेता अभिनेता तक लगभग सभी लोग इसकी चपेट में है। इसलिए जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक कोरोना को हल्के में लेना मूर्खता होगी।