Mon. May 6th, 2024

    पश्चिम बंगाल का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वहां की राजनीति में सुगबुगाहट तेज होने लग रही है। पश्चिम बंगाल की सत्ताधीश पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बड़े और दिग्गज नेताओं के पार्टी से छटकने का दौर जारी है। पार्टी के कई दिग्गज व ममता के करीबी नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। साथ ही बहुत से नाराज नेताओं के भी बीजेपी का दामन थामने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

    आज बंगाल में अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे में वे जनता संवाद रैलियां व कई नेताओं से बातचीत करने का काम करेंगे। इसके अलावा उन्होंने  रामकृष्ण मिशन में पूजा-अर्चना भी की और स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। शाह ने कहा कि वे स्वामी विवेकानंद के जन्म स्थान से नई चेतना लेकर जा  रहे हैं और यहां आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। वे स्वामी विवेकानंद  के पैतृक घर पहुंचे और  उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

    ममता के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी ने भी तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उनके इस्तीफे का फॉर्मेट गलत बता कर स्पीकर ने इस्तीफा मंजूर करने से मना कर दिया था। वहीं खबरें आ रही है कि शुभेंदु अधिकारी के भाई बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।  तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।  शुभेंदु अधिकारी के अलावा उनके छोटे भाई सुमेंदु अधिकारी भी बीजेपी में शामिल होंगे।

    इसके अलावा और 10 विधायक हैं जिनके बीजेपी में शामिल होने की कवायद लगाई जा रही है। वहीं सीपीएम के भी कुछ विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अमित शाह की रैली वहां की राजनीतिक संरचना व समीकरण को प्रभावित करने का काम जरूर करेगी। बीजेपी यहां से भी किसानों को साधने का काम कर रही है। शाह के दौरे में आज दोपहर का भोजन किसान के घर करने की तैयारी हुई है। 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *