पीबीएल 3 के डिफेंडिंग चैंपियंस हैदराबाद हंटर्स ने सीजन-4 आगाज वही से किया जहा से पिछले सीजन उन्होने जीत के साथ खिताब अपने नाम किया था। पीबीएल सीजन-4 के पहले मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स से पीवी सिंधु सामने थी तो वही नई टीम पुणे सेवन एसेस से कैरोलिना मारिन सामने थी। जिसमे सिंधु ने चौथे सीजन का पहला मुकाबला 11-15, 15-8 और 15-13 से अपने नाम किया। स्पेन की कैरोलिना मारिन और पीवी सिंधु के बीच अबतक अंतरराष्ट्रीय लेवल पर 13 मुकाबले हुए है जिसमें मारिन ने 7 जीते है तो वही पीवी सिंधु ने 6 मुकाबले जीते है।
दौरे पर, यह जोड़ी 15 बार मिल चुकी है – जिसमे रियो ओलंपिक का प्रसिद्ध फाइनल भी शामिल है । आखिरी बार जब वे मिले थे, तो इस साल की शुरुआत में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में, मारिन ने व्यापक जीत हासिल की।
सीजन के पहले मैच में सिंधु और कैरोलिना मारिन के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिला। जहा सिंधु पहला सेट 11-15 से हारी तो उसके बाद उन्होने 15-8, 15-13 से लगातार दो सेट अपने नाम किये।
कैरोलिना मारिन और सिंधु की भिढ़त से पहले सिंधु की हैदराबाद हंटर्स यह मैच अपने नाम कर चुकी थी, क्योकि इन दोनो से पहले भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और हैदराबाद के मार्क कालजाउ के बीच मुकाबला हुआ था, जहा कालजाउ ने इस युवा खिलाड़ी को 10-15, 12-15 और 14-15 से मात दी थी।
लक्ष्य ने पहले राउंड में मैच में अच्छा नियंत्रण बना रखा था और पहला राउंड 15-10 से अपने नाम किया था लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में वह नियंत्रण खो बैठे और लगातार आखिरी दो सेट हार गए। उसके बाद पुरुष डबल्स मुकाबले में सी शेट्टी एम बोई की जोड़ी को भी हैदराबाद की जोड़ी एस रंग और बी इसारा ने मात दी।