अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का पहला गाना ‘सानु केहंदी’ रिलीज़ हो गया है। यह एक पंजाबी भांगड़ा गाना है जिसे रोमी और ब्रिजेश संदिल्या ने मिलकर गाया है। गाने के बोल लिखे हैं कुमार ने और संगीत दिया है तनिष्क बागची ने।
गाने में अक्षय कुमार अपने दोस्तों के साथ रात में नाचते-गाते और जश्न मनाते हुए देखे जा रहे हैं।
आप भी यह गाना देखें:
अक्षय कुमार ने गाने के रिलीज़ की जानकारी अपने फैन्स को देते हुए ट्विटर पर देते हुए लिखा है कि, “यह लड़कों के समूह का समय है और आप भी आमंत्रित हैं। सानु केहंदी 3 बजे रिलीज़ होगा।”
It's time-off for the boy squad and YOU are invited! #SanuKehndi out at 3pm today!@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/2PUhnH4Edj
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 27, 2019
अपनी फिल्मों के शानदार विकल्प के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने फिर से एक दिलचस्प कहानी को चुना है। इस बार, अपने आगामी पीरियड ड्रामा ‘केसरी‘ में सारागढ़ी (1897) की लड़ाई लड़ने वाले एक गौरवशाली सैनिक के रूप में दिखाई देंगे।
“केसरी” का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है जिन्हें फिल्म ‘दिल बोले हड़िप्पा’ के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में हवलदार ईशर सिंह की कहानी दिखाई गयी है जिन्होंने सारागढ़ी के युद्ध में लड़ाई कि थी। 1897 में हुई इस लड़ाई में, 21 सिखों ने 10,000 अफ़ग़ानों का सामना किया था।
धर्मा प्रोडक्शन, केप ऑफ़ गुड फिल्म्स, अज़ोर एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियोज ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। ये फिल्म अगले साल, 21 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी।
यह भी पढ़ें: चन्द्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर याद करते हैं स्वतंत्रता सेनानियों पर बनी अबतक की सबसे बेहतरीन फिल्म