Mon. Dec 23rd, 2024
    केशव प्रसाद मौर्य

    पिछले 2 महीनों से अधिक समय से सिक्किम के पास स्थित विवादित ट्राई-जंक्शन क्षेत्र में जारी डोकलाम विवाद अब शांतिपूर्ण तरीके से सुलझ गया है। इस मसले पर भारत को बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल हुई है। दोनों देशो की सेनाएं यथास्थिति को बहाल करने के लिए बिना किसी शर्त के पीछे हटने को तैयार हो गई हैं।

    डोकलाम विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंच के सीने का ही नतीजा है कि बिना कोई युद्ध लड़े ही डोकलाम में हमें जीत हासिल हुई है। उन्होंने डोकलाम से चीनी सेना की वापसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल कूटनीति करार देते हुए कहा कि यह मोदी की कूटनीतिक सफलता ही है जिसकी वजह से चीन को अपने कदम वापस खींचने पड़े हैं।

    नमामि गंगे जागृति यात्रा को किया सम्बोधित

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद के यमुनापार इलाके में अरैल स्थित महर्षि महेश योगी के आश्रम में नमामि गंगे जागृति यात्रा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हमारे वीर जवानों को गोली का जवाब गोले से देने की छूट भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दी है। डोकलाम से चीनी सेना की वापसी पर उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभूतपूर्व सफलता कही जाएगी जिसकी वजह से हमने बिना कोई युद्ध लड़े ही युद्ध जीत लिया।

    नमामि गंगे जागृति यात्रा को सम्बोधित करने इलाहाबाद पहुँचे उपमुख्यमंत्री मौर्य ने गंगा की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि यह गंगा माँ की ही कृपा है कि गोमुख से लेकर गंगा सागर तक केवल कमल ही खिला हुआ है। उन्होंने कहा की उत्तराखंड में भाजपा है, उत्तर प्रदेश में भाजपा है, अब बिहार में भाजपा है और झारखण्ड में भी भाजपा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में बंगाल में भी कमल खिलेगा।

    होम गार्ड्स को मिलेगा यातायात प्रबंधन

    कार्यक्रम में सूबे के होम गार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर भी उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री मौर्य की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय सूबे के पुलिस विभाग को 80,000 जवानों की जरुरत है। उन्होंने निवेदन स्वरुप कहा कि सूबे के किसी भी एक-दो जिलों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होम गार्ड्स को सौंप दिया जाए। कम से कम यातायात प्रबंधन का कार्यभार होम गार्ड्स को सौंप दिया जाए। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी को यातायात प्रबंधन में ना लगाया जाए और होम गार्ड्स के हाथों में इसे सौंप दिया जाए। इससे होम गार्ड्स की ड्यूटी की समस्या भी ख़त्म हो जायेगी और यातायात प्रबंधन में लगे पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था को सुचारु ढंग से चलाने में पूरी तरह योगदान कर सकेंगे।

    आगे पढ़ें : चीनी मीडिया ने कहा डोकलाम विवाद से सबक सीखे भारत

    मौर्य ने दिया होम गार्ड्स को आश्वासन

    सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने होम गार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के निवेदन पर कहा कि राज्य सरकार सूबे को होम गार्ड्स को हर तरह से सक्षम बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मैं आप सबको पूरी तरह आश्वस्त करता हूँ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी ताकि आने वाले समय में आप लोगों के हित के लिए सरकार उचित कदम उठा सके। सूबे के होम गार्ड्स की इस नमामि गंगे जागृति यात्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 अगस्त को लखनऊ में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस जागृति यात्रा का पड़ाव मंगलवार को इलाहाबाद में था।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।