Thu. May 2nd, 2024
    केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसी तरह के मतभेद नहीं है। भाजपा के बढ़ते वर्चस्व को देखकर विपक्ष की हालत पतली हो गई है और अब वह भाजपा में फूट डालने के लिए ऐसी अफवाहों को जन्म दे रही है। बता दें कि पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच खटपट की खबरें जंगल की आग की तरह फैल रही है। इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मेरे बीच कोई मतभेद नहीं है। जो लोग हमारे बीच खटास पैदा करना चाहते हैं उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगने वाला है और वो मुँह की खाएंगे।

    विपक्ष पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया

    उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का दबदबा बढ़ता जा रहा है। विरोधी दलों को इससे जलन हो रही है और इस वजह से वह हताशा में ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष अभी तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार को पचा नहीं पा रहा है। भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से उसे आगामी लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों में भी अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है और इस वजह से वह भाजपा में फूट डालना चाहता है। उन्होंने कहा कि अभी तक के अपने 6 महीने के कार्यकाल में योगी सरकार ने प्रदेश में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक फैसले लिए है और बिजली, स्वास्थ्य और सड़क निर्माण के क्षेत्र में बड़े काम हुए हैं। इनका असर भी दिख रहा है और जल्द ही प्रदेश देश के समृद्ध राज्यों की सूची में अग्रणी होगा।

    उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि सूबे की कानून व्यवस्था पुनः पटरी पर लौट आई है। गुंडे-मवालियों को अब कोई संरक्षण नहीं मिल रहा है और योगी राज में गरीब किसान और आम आदमी चैन की नींद सो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनावी नतीजों और अन्तर्कलह की वजह से पूरी तरह हताश हो चुका है। अगर सूबे की दोनों प्रमुख विपक्षी पार्टियां सपा और बसपा एकजुट भी हो जाए तो वह भाजपा का कुछ नहीं बिगाड़ सकती। उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दल उत्तर प्रदेश में महागठबंधन जैसे किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं तो आगामी लोकसभा उपचुनावों में साथ आकर देख लें, उन्हें अपनी सियासी ताकत का अंदाजा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश के लोगों को हर क्ष्रेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है और हर मुमकिन प्रयास कर रही है।

    सूबे को गड्ढामुक्त सड़कें देने का संकल्प दोहराया

    उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के 6 महीनों के कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई अनियमितताओं को हमने श्वेत पत्र के माध्यम से जनता के सामने रखा। अपने 6 महीनों के कार्यकाल में योगी सरकार ने जमीनी स्तर पर सभी समस्यायों के निवारण के लिए काम किया है और उसके नतीजे भी धीरे-धीरे सबके सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश कि सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का संकल्प लिया था और उसे आज भी दोहराते हैं। योगी सरकार के अगले रूपोर्ट कार्ड के आने तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बना दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग इस पर काम कर रहा है और कई क्षेत्रों में सड़कें सुधर चुकी हैं। उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है और पूरे राज्य की सड़कों की मरम्मत में कुछ वक्त लगना लाजिमी है।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।