Sun. Nov 17th, 2024
    विजेंद्र गुप्ता

    दरअसल, कुछ समय पहले आए केजरीवाल के बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए अब उनको ही दोषी करार दे दिया है, भाजपा के विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर खुद धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है, विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर व्यंग करते हुए कहा कि “आप” ने रविवार को 5 साल सफलता के नहीं बल्कि विफलता के मनाए थे। आपको बता दें रविवार को केजरीवाल ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए खूब लताड़ लगाई थी जिसके फलस्वरूप अब भाजपा ने भी “आप” पर जमकर जवाबी हमला किया है।

    आपको बता दें क्या कहना था अरविन्द केजरीवाल का, जिसके कारण सियासत में इतनी गर्माहट आई और आरोप-प्रत्यारोप का क्रम आरम्भ हुआ। दोनों दलों के मध्य, “जो काम ISI 70 साल में आज तक नहीं कर पाई उसे भाजपा सरकार ने मात्र 3 साल में कर दिखाया है” ऐसा ही कुछ भाषण दिया था आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने। उनका मानना है कि भाजपा सरकार जितने भी कार्य करती है, देश में नीति लागू करती है वह सब देश और जन हित के विरुद्ध होती हैं, जिसका लाभ परोक्ष रूप से पाकिस्तान उठाता है। आपको बता दें यह सब बातें उन्होंने कोई चुनाव के लिए जन रैली को सम्बोधित करते हुए नहीं कहीं बल्कि दिल्ली के रामलीला मैदान में अपनी पार्टी की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर जन को सम्बोधित करते हुए जन के समक्ष रखी।

    केजरीवाल ने आगे भाजपा पर हमला बोलता हुआ कहा था कि “देश बेहद ही नाजुक दौर और मुश्किलों से गुजर रहा है, और इसके बावजूद भी कुछ लोग हिंदू मुसलमान को आपस में लड़ाकर देश को बांटने की कोशिश में लगे हुए है, याद रखें हिंदू मुसलमान के नाम पर भारत को बांटना एवं लोगों के बीच दूरी लाना ही पाकिस्तान का सबसे बड़ा मकसद और सपना है”।

    इन सभी बातों का मुँहतोड़ जवाब देते हुए भाजपा नेता ने कहा है कि अरविन्द के इस बयान पर उनकी बौखलाहट दिखती है, विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल जो भाषा बोल रहे हैं ये वही भाषा है जो कभी मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव बोलते थे।