भारत की राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि वह केएल राहुल की फॉर्म को लेकर बहुत चिंतित है और वह बहुत अच्छे खिलाड़ी है और उन्हे टीम से बाहर नही रखा जा सकता।
राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गई चार टेस्ट मैचो की सीरीज के बाद हार्दिक पांड्या के साथ वनडे सीरीज के बीच में ही देश वापस बुला लिया गया था। क्योंकि यह दोनो खिलाड़ी कॉफी विद करण जैसे लोकप्रिय चैट शो में महिलाओ के ऊपर अभद्र टिप्पणिया करते हुए दिखाई दिए थे।
बीसीसीआई ने लोकपाल नियुक्त ना होने तक लंबित जांच से इन दोनो खिलाड़ियो के प्रतिबंध को हटाया है। जिसके बाद, केएल राहुल को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए की तरफ से एकदिवसीय टीम में जगह मिली थी।
प्रसाद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, ” केएल राहुल की फॉर्म एक बड़ी चिंता का विषय है। वह एक बहुत अच्छे खिलाड़ी है और मुझे पता है वह कठिन परिश्रम करेंगे और अपने बेल्ट के नीच कुछ स्कोर बनाएंगे।”
उन्होने आगे कहा, ” हमने उन्हें इंडिया-ए की टीम में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इसलिए खेलने के मौका दिया है कि वहांं वह मिडल में थोड़ा समय बिता सके और अच्छे फार्म में लौट सके।”
केएल राहुल पिछले कुछ मैचो से एक निराशाजनक फॉर्म से जुझ रहे है लेकिन हाल में चल रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट में उन्होने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 89 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत इंडिया-ए की टीम पहली पारी में 540/6 रन मारने में कामयाब रही।
राहुल को दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए टीम का कप्तान भी बनाया गया है। मैच 13 फरवरी से मैयसूर में खेला जाएगा।
भारत ए: केएल राहुल (कप्तान), एआर ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, अंकित बावने, करुण नायर, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, के.एस. भरत (विकेट कीपर), शाहबाज़ नदीम, जलज सक्सेना, मयंक मारकंडे, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वरुण आरोन।