Tue. Dec 24th, 2024
    रोहिंग्या शरणार्थी

    आइजोल, 18 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मिजोरम (Mizoram) सरकार से 220 म्यांमार (Myanmar) नागरिकों को तत्काल वापस म्यांमार भेजने को कहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 54 परिवारों के करीब 220 म्यांमार शरणार्थी नवंबर 2017 से मिजोरम के सुदूर दक्षिणी लॉन्गतलाई जिले के चार गांवों में रह रहे हैं। म्यांमार में जातीय हिंसा के बाद यह सभी म्यांमार के अराकान (रखाइन) राज्य से भागकर यहां पहुंचे।

    मिजोरम गृह विभाग के एक अधिकारी ने अपनी पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, “केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मिजोरम सरकार से शरणार्थियों को जल्द से जल्द वापस भेजने को कहा है।”

    राज्य विधानसभा में सोमवार को एक बहस में भाग लेते हुए गृह मंत्री लालचमलियाना ने कहा कि राज्य सरकार ने जिला प्रशासन व असम राइफल्स से एक परस्पर विरोधी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इन शरणार्थियों की पहचान को सत्यापित करने का आदेश दिया है।

    मंत्री ने सदन में कहा, “पुन: पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है और एक बार प्रक्रिया के पूरी होने के बाद शरणार्थियों को म्यांमार वापस भेज दिया जाएगा।”

    गृह विभाग के अधिकारी ने कहा कि म्यांमार सेना और रखाइन स्थित आंतकवादी संगठन अराकान सेना के बीच नवंबर 2017 में सशस्त्र संघर्ष के दौरान म्यांमार के गांवों से 1700 से ज्यादा शरणार्थियों ने मिजोरम के दक्षिणी जिले लॉन्गतलाई जिले में प्रवेश कर लिया था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *