Mon. Dec 23rd, 2024
    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पर हमला बोल दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी की सोच आईसीयू में है। वह उत्तरप्रदेश में बीजेपी की जीत में नोटबंदी पर जनता की मुहर को नहीं देख पाए है। राहुल गाँधी द्वारा किये गए ट्वीट जिसमे राहुल गाँधी ने देश की अर्थव्यवस्था को आईसीयू में बताया था उसी को लेकर जब केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि राहुल गाँधी की सोच ही आईसीयू में पड़ी है।

    गिरिराज सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश के चुनाव नोटबंदी के बाद हुए थे, और राज्य में रहने वाले लोगो ने एक तरह से नोटबंदी पर अपनी मुहर लगा दी थी। हक़ीक़त यह है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष की सोच ही आईसीयू में है।

    केंद्रीय मंत्री नई आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी 8 नवम्बर को नोटबंदी के आने के एक साल को सालगिरह को पुरे देश में उत्सव के रूप में मनाएगी। उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 8 नवम्बर को 500 और 1000 रूपये के नोटों की बरसी मनाएगी।

     

    केंद्रीय मंत्री का आक्रोश कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के पिछले कुछ दिनों में किये गए ट्वीट्स की वजह से फुट पड़ा है। राहुल गाँधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था कि डॉ जेटली नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था आईसीयू में है। आप कहते है कि आप किसी से कम नहीं, मगर आप की दवा में दम नहीं है।

    इस ट्वीट के माध्यम से राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदमो को अच्छा बता रही केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने दवा की बात का हवाला पीएम की उस स्पीच से दिया था, जिसमे पीएम ने बड़े सुधारो और आर्थिक बदलावों को अर्थव्यवस्था के लिए कड़वी दवा बताया था।