Sat. Apr 27th, 2024
    कुमार विश्वास

    दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक अमानतुल्लाह खान का निलंबन रद्द कर दिया है। पार्टी के इस फैसले से पार्टी के अंदर नई रस्साकशी शुरू होने के आसार है। अमानतुल्लाह खान के निलंबन खत्म होने पर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास भड़क गए है उन्होंने कहा है कि अमानतुल्लाह तो सिर्फ एक मुखौटा है, इसके पीछे कोई और भी है। और यह साजिश उनके राज्यसभा में जाने को रोकने के लिए रची जा रही है।

    दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को कुमार विश्वास के खिलाफ बयानबाज़ी को लेकर निलंबित किया गया था। खान को मई 2017 में निलबित किया गया था, उन्होंने कुमार विश्वास पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कुमार विश्वास राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एजेंट है। खान ने आम आदमी पार्ट के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास पर पार्टी के खिलाफ साजिश करने का आरोप भी लगाया था।

    अमानतुल्लाह खान का निलंबन ऐसे वक़्त पर रद्द किया गया है, जिस वक़्त आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 2 नवम्बर को होगी। यह बैठक आम आदमी पार्टी में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है।

    इस मामले में आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि खान का केवल निलंबन वापस लिया है। इसका ये मतलब नहीं है कि खान को क्लीन चीट दी गयी है। इसी वर्ष कुमार विश्वास पर आरोप लगे थे तो विश्वास ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी थी। जिसके बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कुमार विश्वास के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी।

    अमानतुल्लाह खान को आम आदमी पार्टी से निलंबित करने के बाद तीन सदस्यों की एक जाँच कमेटी बनायीं गयी थी। इस कमेटी में आप के नेता आशुतोष, पंकज मिश्रा और अतिशी मर्लेना शामिल थे। इस कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसमे उन्होंने खान का निलंबन खत्म करने की बात कही थी।

    इस मामले को लेकर पार्टी का रुख साफ़ रूप से देखा जा सकता है, पार्टी में 21 विधायकों के खिलाफ लाभ के पद को लेकर मामला चल रहा है। उस वक़्त पार्टी अपने विधायक को निलंबित ज्यादा समय तक नहीं रख सकती है।

    वहीं कुमार विश्वास की बात करे तो उनके राज्यसभा में जाने को लेकर काफी कवायदें लगाई जा रही थी, लेकिन इस मुद्दे के सामने आने पर राजयसभा की सीट को लेकर पार्टी में तनाव बढ़ सकता है।