Fri. Dec 27th, 2024
    कुलदीप यादव

    मैनचेस्टर, 17 जून (आईएएनएस)| भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का कहना है कि उन्होंने जिस गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम (babar azam) को आउट किया वो उनकी ‘ड्रीम डिलिवरी’ थी।

    भारत ने रविवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 87 रनों से हरा दिया।

    इस मैच में कुलदीप ने एक बेहतरीन गेंद पर बाबर आजम को बोल्ड किया था और यहां से पाकिस्तान हार की तरफ जाने लगी थी।

    कुलदीप की गेंद 78 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई थी। गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर टप्पा खाई थी और फिर बहुत तेजी से अंदर आकर बाबर के विकेट ले उड़ी थी।

    मैच के बाद कुलदीप ने कहा, “बारिश से मिले ब्रेक के बाद मैं गया और मैंने वो गेंद देखी। गेंद ड्रिफ्ट हुई थी और फिर टर्न ले गई थी। हर स्पिनर इस गेंद को पसंद करेगा।”

    चाइनामैन ने कहा, “यह एक शानदार ड्रीम डिलिवरी और टेस्ट मैच की गेंद है। बल्लेबाज को हवा में छकाया और उसे गलती करने को मजबूर किया। सटीक गेंद।”

    कप्तान विराट कोहली ने भी कुलदीप की इस गेंद की तारीफ की।

    उन्होंने कहा, “कुलदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वो सिर्फ कुलदीप को बाहर मारने की कोशिश कर रहे थे। लंबे स्पैल में इस स्थिति में मदद की और वह अपनी लय में आ गया। उन्होंने सोचा था कि कुलदीप जल्दी से गेंदबाजी से हट जाएगा।”

    कप्तान ने कहा, “बाबर को जिस गेंद पर उन्होंने बोल्ड किया और बेहतरीन गेंद थी। उसमें ड्रिफ्ट था, टर्न था। इंग्लैंड में आकर वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *