Fri. Apr 19th, 2024
    विराट- स्टीव

    लंदन, 17 जून (आईएएनएस)| भारत (India) और आस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें जब आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में भिड़ी थीं तब विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्टीवन स्मिथ (Steve Smith) का मजाक उड़ा रहे प्रशंसकों को चुप रहने और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की सराहना करने कहा था। अब स्मिथ ने कोहली के उस कदम को लाजबाव बताया है।

    स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कहा, “विराट ने जो किया वो बेहतरीन था। मैं ईमानदारी से कहूं तो भीड़ क्या कहती है मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं सिर्फ इन चीजों को ब्लॉक करता हूं, लेकिन कोहली ने जो किया वो लाजबाव था।”

    स्मिथ और डेविड वार्नर पर बीते साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लग गया था। यह दोनों एक साल के प्रतिबंध के बाद विश्व कप में खेलने आए हैं।

    उल्लेखनीय है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 9 जून को खेले गए मुकाबले के दौरान कुछ भारतीय प्रशंसकों ने स्मिथ को हूट करने की कोशिश की थी लेकिन कोहली ने उन्हें ऐसा करने से रोका था। बाद में कोहली ने कहा था कि किसी खिलाड़ी के प्रति भारतीय दर्शकों का ऐसा बर्ताव देश का नाम खराब करता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *