Wed. Jan 8th, 2025
    आज कुम्भ मेला में हुई यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल की बैठक

    दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव-“कुम्भ मेला” में अब उत्तर प्रदेश सरकार की सबस अहम मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। आज प्रयागराज में होने वाली बैठक का पूरा कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है-पहले मंत्रिमंडल की बैठक होगी और फिर उसक बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बाकी मंत्रियों के साथ संगम के पवित्र जल में दुबकी लगायेंगे।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम आदित्यनाथ और बाकि मंत्री ने सुबह के 10.30 बजे पहले सरस्वती कूप और अक्षयवट का दौरा किया और फिर उसके बाद टेंट में जाकर बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान होने वाले कुछ महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल हैं- समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और खानाबदोश संतों के लिए पेंशन।

    प्रयागराज के जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि बैठक और संगम जल में पवित्र डुबकी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और फिल्म “उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक” की स्क्रीनिंग के लिए एक विशेष मोबाइल थियेटर स्थापित किया गया है।

    कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 1 में, कैबिनेट की बैठक के स्थल-एकीकृत बैठक और नियंत्रण केंद्र, के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *