किसान आंदोलन का आज 32वां दिन है। इसी बीच खबर आई है कि किसान सरकार से बातचीत को तैयार हो चुके हैं। अगली बैठक की तारीख 29 दिसम्बर रखी गई है। समय सुबह 11 बजे रहने का अनुमान है। अभी तक अनुमान लगाया जा रहा था कि किसान बातचीत के लिये तैयार नहीं होंगे। किसान यूनियन ने सरकार से बातचीत का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। अभी तक सरकार और किसानों के बीच की बहुत सी बातचीत विफल व बेनतीजा रही है।
किसान यूनियन ने 30 दिसम्बर को सिंघु बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली के आयोजन का भी ऐलान किया है। वहीं बॉर्डर पर पुलिस बल पूरी तरह से तैनात और तैयार है। किसान यूनियन ने मांग रखी है कि आने वाली बैठक में वे तीनों कानूनों को रद्द करने और MSP को कानूनी दर्जा देने की मांग करने वाले हैं। वहीं वायु गुणवत्ता व विद्युत संशोधन बिल को लेकर भी चर्चा होने का अनुमान है।
ये आंदोलन दिन ब दिन तेज होता जा रहा है। आंदोलन के लिये रोज नये किसान बॉर्डर पर जुड़ते जा रहे हैं। आज किसानों ने प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ का भी विरोध किया। इसके लिये उन्होंने थाली, ड्रम आदि बजाकर विरोध जाहिर किया। किसान अलग अलग तरह से विरोध जाहिर कर रहे हैं। कुछ किसानों ने बुराड़ी ग्राउंड में प्याज की फसल लगा दी है। किसानों ने कहा है कि यदि कानून जल्द ही वापस नहीं किया जाता तो पूरे ग्राउंड में ही प्याज की फसल उगा दी जायेगी।
इसी बीच खबर है कि किसान नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। राकेश टिकैत को फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। राकेश टिकैत के सहायक अर्जुन बालियान ने पुलिस में अज्ञात लोगों के द्वारा राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।