Tue. Dec 24th, 2024
    kartik aryan 1

    मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)| कार्तिक आर्यन का कहना है कि अभिनेता के तौर पर लोग एक जिंदगी में कई सारी जिंदगियां जीते हैं। अपनी आगामी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में अपने किरदार चिंटू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कार्तिक ने उसके कैप्शन में लिखा, “एक किरदार को छोड़ते हुए उसकी दुनिया और उसके किरदार को एक नए किरदार की ओर बढ़ना पड़ता है, हालांकि यह तकलीफदेह है, लेकिन इसमें मजा भी आता है। अभिनेता बनने का फायदा, आप एक जीवन में कई सारी जिंदगियां जी लेते हैं।”

    मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय भी हैं। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *