कारगिल विजय दिवस के एक दिन पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान पर हमला बोला है और उसे साल 1999 के संघर्ष को दोबारा न दोहराने की कोशिश करने की चेतावनी दी है।
दोबारा कारगिल जैसे गलती न करे पाक
सेनाध्यक्ष ने कहा कि “मैं सुनिश्चित हूँ कि पाकिस्तान ऐसा कभी दोबारा नहीं करेगा। हम कभी उन्हें सफल नहीं होने देंगे, इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे कितनी उंचाई पर है हम उन्हें वापस ले खीच देंगे। उनके पास ऐसा दोबारा करने की हिम्मत नहीं है।”
उन्होंने कहा कि “सचेत रहना बेहतर है, हम भी इस तरीके की कार्रवाई को करने में सक्षम है। हम उन्हें पीछे धकेल दिया था और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।” पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान के पुलवामा आतंकी हमले पर हालिया बयान में सेनाध्यक्ष ने कहा कि “हम सत्य से वाकिफ है। हमें किसी के भी बयान को सुनने की जरुरत नहीं है और न ही किसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के लिए बयान देना चाहिए, हम पहले ही सबूत पेश कर चुके हैं।”
खान ने कहा था कि “इस वर्ष फ़रवरी में हुआ पुलवामा आतंकी हमला एक स्वदेशी मामला था जो कश्मीर में अमूमन होता रहता है।” सेनाध्यक्ष ने दावा किया कि “सीमा के इलाको में घुसपैठ की वारदातों में कमी आई है और इसका कारण हमारी सशस्त्र सेना का सचेत रहना है।”
उन्होंने कहा कि “घुसपैठ दो कारणों से कम हुई है, एक हमारी जवान सचेत हैं। दूसरा, हमने जाल को मज़बूत करने के लिए अतिरिक्त सेना की तैनाती भी की है। इसलिये पाकिस्तानी सैनिको और आतंकवादियों को समझना चाहिए कि अगर वह एलओसी के नजदीक आये तो सिर्फ उन्हें शवो को एकत्रित करने के लिए ही वापस आने की जरुरत है।”
इस वर्ष कारगिल जंग की 20 वीं सालगिरह है और इसका आयोजन भारतीय सेना बेहद भव्य तरीके से करेगी। ऑपरेशन विजय में शामिल होने वाले सभी सैनिको के गौरव और वीरता को श्रद्धांजलिपूर्वक नमन किया जायेगा।