सचिवालय में रिपोर्टरों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि वे हिंसा के विरोधी है। राज्य में डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) का नेतृत्व कर रही माकपा किसी भी हिंसक कृत्य में लिप्त नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने पुलिस को पहले ही आदेश दे दिए हैं कि वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।
हाल में ही दो कांग्रेसी नेताओं की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या किए जाने पर माकपा को कटघरे में लिया जा रहा है। मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने इन बातों को खारिज किया है। कहा कि माकपा हिंसा में विश्वास नहीं करती है। वे स्वंय मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं।
The brutal murder of two members of our Youth Congress family in Kasargod, Kerala is shocking. The Congress Party stands in solidarity with the families of these two young men & I send them my deepest condolences. We will not rest till the murderers are brought to justice.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 18, 2019
सीएम ने यह भी कहा कि, “यदि पुलिस को कोई सीपीआई(एम) का व्यक्ति हिंसा करते हुए मिले तो पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। साथ ही उस व्यक्ति को पार्टी से बर्खास्त कर दिया जाएगा।” हिंसा करने वाले को कानूनी सख्ती के साथ-साथ पार्टी की सख्ती का भी सामना करना पड़ेगा।
Kerala CM Pinarayi Vijayan on 2 Youth Congress workers killed in Kasaragod on 17 Feb: Very unfortunate incident. Political murders have reduced in my time. CPM didn't have any reason to plan this murder. There will be strict action against those involved in political murders. pic.twitter.com/BHCj4zQwH5
— ANI (@ANI) February 19, 2019
विजयन का यह बयान तब आया है जब दो युवा कांग्रेसी नेता कृपेश(24) व शरथ लाल(21) के हत्या हुई है। यह दोनों नेता बीते रविवार को कासरगोड के एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने इनकी हत्या कर दी।
कांग्रेस ने इन दोनों हत्याओं का शक विपक्षी पार्टी भाजपा व माकपा पर डाला है। वहीं राज्य के माकपा महासचिव कोदियेरी बालाकृष्णन ने मंगलवार को कहा कि इन दोनों हत्याओं के मामले में हमें कोई खबर नहीं है। उन्होंने कोल्लाम में कहा कि, ‘जिन लोगों ने यह हत्या की है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।’
हालांकि राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राज्याध्यक्ष डीन कुरियाकोस ने माकपा व भाजपा के दावों को खारिज करते हुए सीबीआई जांच की तलब की है। उन्होंने कहा है कि ‘राज्य में जो वर्तमान स्थितियां है ऐसे में हम जांच के लिए राज्य सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। वे हत्या करने वालों के साथ-साथ हत्या की साजिश रचने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राजनीतिक मतभेद के कारण बीते एक वर्ष में तीन युवा नेता अपनी जान गंवा चुके हैं।’
कांग्रेसी नेता ने रिपोर्टर को बताया कि उन्हें गवर्नर की तरफ से इस मामले में सही जांच को लेकर आश्वासन दिया गया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच मे जुटी है। मामले में अभी तक दो लोगों कि गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। घटना स्थल से बरामद दो मोटरसाईकिल भी फिलहाल पुलिस के कब्जे में है।
वहीं इस मर्डर के कारण कांग्रेसियों ने सोमवार को सड़क पर प्रदर्शन किया, जिससे आम जीवन प्रभावित हुआ।