Fri. Oct 31st, 2025
Election-Commission-of-India

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग (ईसी) से मुलाकात की और प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और मतदान केंद्रों के विवरण मुहैया कराने का अनुरोध किया, ताकि 23 मई को मतगणना के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

ईसी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से कहा, “प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में विवरण मुहैया कराने का भी अनुरोध निर्वाचन आयोग से किया कि कैसे ईवीएम में गड़बड़ी आई और फिर उन्हें बदला गया, ताकि मतगणना के दौरान विवरण का मिलान किया जा सके।”

प्रतिनिधिमंडल में सिंघवी के अलावा आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश शामिल थे। प्रनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त करने का भी ईसी से अनुरोध किया।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *