Sat. Nov 23rd, 2024
    पाकिस्तांनी प्रधानमंत्री

    कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने अपने सुर बदलते हुए नरमी दिखाई है। पाक का कहना है कि कश्मीर मुद्दे का हल युद्ध की बजाय बातचीत से निकल सकता है। पाकिस्तान के पीएम शाहिद खाकन अब्बासी ने कहा है कि कश्मीर विवाद का हल सिर्फ बातचीत के जरिए ही निकल सकता है। किसी भी समस्या के समाधान का रास्ता युद्ध नहीं हो सकता है।

    दरअसल पाक पीएम लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर अब्बासी ने कश्मीर के मुद्दे पर अपनी बात रखी। यहां पर छात्रों के साथ सवाल-जवाब सेशन के दौरान कश्मीर विवाद पर अपनी राय रखी।

    अब्बासी ने साथ ही कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि भारत के साथ मौजूदा हालातों में बातचीत संभव है। फिलहाल तो बातचीत की कोई संभावना भी नजर नहीं आ रही है।

    कश्मीर मुद्दे पर युद्ध करना विकल्प नहीं-पाक पीएम

    कार्यक्रम में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए पाक पीएम ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का हल निकले बिना भारत-पाक के बीच जारी तनाव कम नहीं हो सकता है। जब तक इस मुद्दे पर कोई सार्थक हल नहीं निकलता है तब तक दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण बने रह सकते है।

    इसके बाद अब्बासी ने कहा कि भारत के साथ कश्मीर विवाद को लेकर युद्ध करना कोई विकल्प नहीं हो सकता है। इस विवाद को सिर्फ बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है।

    गौरतलब है कि भारत व पाक में अगले साल से चुनाव शुरू होने वाले है। ऐसे में दोनों देश चुनावी तैयारियों में व्यस्त होने की वजह से कश्मीर मुद्दे पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।

    वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि कश्मीर विवाद पर पाकिस्तान, अमेरिका की मध्यस्थता का स्वागत करेगा। लेकिन वह अफगानिस्तान में जारी लड़ाई में नई दिल्ली की भूमिका को बढ़ाने के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ है।