Thu. Mar 28th, 2024
    गोली मारी

    अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में पाकिस्तानी अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये अधिकारी पाकिस्तानी दूतावास का बताया जा रहा है। पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमिना जंजुआ ने सोमवार को अफगानिस्तान में मारे गए पाकिस्तानी अधिकारी की हत्या की पुष्टि की है।

    पाक विदेश सचिव ने विदेशी मामलों के कार्यालय प्रभारी को तलब करके अधिकारी की हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही इस हत्या की घोर निंदा की है। इस घटना के बाद पाकिस्तान के नेताओं ने भी विरोध प्रकट किया है।

    पाकिस्तान ने की पाक अधिकारियों की सुरक्षा की मांग

    पाकिस्तान सरकार ने इस घटना पर अफगानिस्तान के साथ बातचीत की है और कहा है कि पाकिस्तानी राजनियकों की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। इन अधिकारियों को पूरी सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।

    वहीं अफगानिस्तान सरकार ने इस घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हम इस हत्या की कड़ी निंदा करते है। साथ ही अफगानिस्तान के विदेशी मामलों के प्रभारी ने पाकिस्तानी राजनयिकों की पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

    साथ ही कहा है कि पीडित परिवार को अल्लाह मजबूती प्रदान करे। इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एंजेसिया तलाश कर रही है। वहीं अफगानिस्तान ने इस हत्या के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दे दिए है।