Thu. Jan 23rd, 2025

    भारत से कांन्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में जाने वाली हस्तियों में से एक नाम कश्मीरा शाह का भी है। अभिनेत्री अपनी फिल्म ‘मरने भी दो यारों’ को कांन्स लेकर गयी हैं और दुनिया के सामने इसका पहला लुक साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

    अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा-“कल 72वे कांन्स फिल्म फेस्टिवल में मेरा डेब्यू हुआ था, जहाँ मैंने इंडियन पवेलियन के उद्घाटन में शिरकत की थी, जिसके बाद स्पीकर के सवाल जवाब हुए थे जिसमे मैं भी थी। विषय यही था कि विदेशी फिल्म निर्माताओं के लिए भारत में फिल्म बनाने की जगह क्यों होनी चाहिए और हम कैसे भारत में उनके लिए यह आसान बना सकते है। मुझे इस सम्मानित पैनल का हिस्सा बनने पर गर्व है और मुझे गर्व है कि मैं उन्हें शाम को अपनी फिल्म का पहला लुक दिखाउंगी। पूरी टीम के लिए उत्साहित हूँ।”

    kashmera shah

    अभिनेत्री ने उस पर चांदी की कढ़ाई के साथ नीले रंग की एक ड्रेस पहनी थी। उन्होंने अपने बालों को सीधा रखा और अपने होठों को गुलाबी रंग से सजाया हुआ था।

    अन्य पोस्ट में वह सफ़ेद आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में उल्लेख किया कि कैसे वह कभी भी एक अभिनेत्री के रूप में नहीं बल्कि एक निर्देशक के रूप में कांन्स जा रही हैं। उन्होंने लिखा-“कांन्स 2019 में मेरा पहला साल। आश्चर्य से, एक अभिनेत्री के रूप में कभी नहीं आई लेकिन एक निर्देशक के रूप में आई हूँ। मैं अपनी फिल्म कांन्स लेकर नहीं आई, मेरी फिल्म मुझे कांन्स लेकर आई है।”

    kashmera

    उनके पति और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी अपनी पत्नी की और संगीत सम्राट एआर रहमान की तस्वीर साझा की है। तस्वीर साझा करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा-“कश्मीरा को कांन्स जाने के लिए और हमारी फिल्म ‘मरने भी दो यारो’ के प्रोमो को रिलीज़ करने के लिए शुभकामनाएं। ये एक बड़ी उपलब्धि है। फिल्म का निर्माता बनने पर गर्व है। तुमने पूरी टीम को गर्व महसूस करवाया है।”

    kashmera-ar rahman

    कश्मीरा ने ‘बिग बॉस’, ‘नच बलिए’, ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’, ‘दिल जीतेगी देसी गर्ल’ सहित कई रियलिटी टीवी शो किए हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *