Mon. Dec 23rd, 2024
    kavita kaushik biography in hindi

    कविता कौशिक जिन्होंने अपने अभिनय की शुरूआत छोटो किरदारों से करने के बाद भी जनता से खूब वाहवाही बटोरी है। कविता कौशिक को सब टीवी के सीरियल ‘एफ.आई.आर’ में ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के किरदार के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। इस सीरियल के माध्यम से कविता ने भारतीय टेलीविजन में अपने करियर को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया था और उन्होंने अपने किरदार को जाना माना नाम बनाया था।

    कविता कौशिक ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में भाग लिया था और साथ ही ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 8 में भी शामिल हुए थी। कविता ने सब टीवी के सीरियल ‘डॉ भानुमति ऑन ड्यूटी’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। कविता ने ज़्यादा तर जाट और पुलिस के किरदारों में जनता का प्यार पाया है। चैनल ‘सब टीवी’ कविता के लिए सबसे अच्छा चैनल साबित हुआ था क्युकी इसी में दर्शाए जाने वाले सीरियल एफ.आई.आर जो रात 10:30 बजे आता था, उससे कविता कौशिक प्रचलित हुई थी।

    कविता कौशिक का प्रारंभिक जीवन

    कविता का जन्म 15 फरवरी 1981 को दिल्ली में हुआ था। कविता के पिता का नाम ‘दिनेश चंद्र कौशिक’ है और वह ‘रिटायर्ड सीआरपीएफ ऑफिसर’ हैं। कविता की माँ हाउसवाइफ हैं। कविता अपने घर की इकलौती बेटी हैं और माँ पापा का सारा प्यार -दुलार कविता को ही मिलता है। कविता ने अपने स्कूल की पढाई ‘आल सैंट’स स्कूल, नैनीताल, उत्तरखंड से की है और कॉलेज की पढाई ‘इन्द्रप्रस्त कॉलेज फॉर वुमन’, दिल्ली से ‘फिलॉसोफी’ में की है।

    2001 में कविता ने टीवी की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। अभिनेता के साथ साथ कविता बहुत अच्छी मॉडल और होस्ट भी है। 2017 में कविता ने एक बिज़नेस मैन ‘रोनित बिस्वास’ से शादी की थी। टीवी सीरियल में सफलता पाने के बाद कविता कौशिक ने फिल्मो में भी काफी काम किया है। इतना ही नहीं सब टीवी के सीरियल ‘एफ.आई.आर’ में ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के किरदार के लिए कविता को बहुत सारे पुरस्कार भी मिले हैं।

    कविता को इंस्पेक्टर का किरदार अभिनय करना बहुत पसंद है और शायद इसलिए ही कविता ने चंद्रमुखी चौटाला के किरदार को बहुत अच्छे से और लम्बे समय तक निभाया था।

    कविता कौशिक का व्यवसायिक जीवन

    कविता कौशिक ने अपने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग और एंकरिंग शुरू कर दी थी। 2001 में वह ‘कुटुम्ब’ के लिए नई दिल्ली में हुए ऑडिशन में सलेक्ट हुईं थी और मुंबई चली गईं थी। हिंदी सीरियल ‘कुटुम्ब’ में अपने काम के बाद, कविता कौशिक को ‘कहानी घर घर की’ में ‘मान्या दोशी’ की भूमिका में देखा गया था।

    इसके बाद उन्होंने ‘दैनिक कुमकुम’ में ‘नैना’ के किरदार को भी अभिनय किया था। एक अन्य लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘रीमिक्स’ में कविता ने ‘पल्लवी’ की भूमिका निभाई थी। सीरियल ‘तुमहारी दिशा’ में कविता ने एक एहम भूमिका निभाई थी और साथ ही सोनी के सीरियल ‘सी.आई.डी.’ में सब इंस्पेक्टर ‘अनुष्का’ का किरदार भी बखूबी निभाया था।

    शुरुआती दिनों में कविता कौशिक को उनके लंबे हाइट और सुन्दर चेहरे के कारण ज्यादातर ग्लैमरस और नेगेटिव किरदार दिए जाते थे। कविता ने सीरियल ‘एफ.आई.आर.’ में ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के किरदार में अपना प्रमुख किरदार शुरू किया था। 2006 में शुरू हुए इस सीरियल के बाद से ही, कविता के द्वारा किए गए पहले के सारे नेगेटिव किरदारों को भूल, लोग इन्हे चंद्रमुखी चौटाला के नाम से ही जानने लगे थे।

    सीरियल एफ.आई.आर. लोगो को बहुत पसंद आया था इसलिए लोगो ने इसकी टी. आर. पि. टॉप में कर दी थी। इस सीरियल ने अपने 1000 एपिसोड पूरे किए थे। एक हरियाणवी लहजे में बोलने वाली गज़ब की महिला पुलिस की भूमिका ने कविता कौशिक को भारतीय टेलीविजन का एक प्रसिद्ध चेहरा बना दिया था और उसके लिए इन्होने कई तारीफें भी हासिल कीं थी। चंद्रमुखी चौटाला के किरदार को भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रसिद्ध किरदारों में से एक माना जाता है।

    सीरियल एफ.आई.आर. की सफलता के बावजूद, कविता कौशिक ने जनवरी 2013 में गौरव गेरा के साथ एक और सब टीवी के सीरियल ‘तोता वेड्स मैना’ में अभिनय करने के लिए शो छोड़ दिया था। कहानी टोटा (गेरा) और मैना (कविता कौशिक) पर दर्शाया गया है और जब वह दोनों गलती से एक दूसरे से शादी कर लेते हैं तो आगे आने वाले प्रोब्लेम्स कैसे रहते हैं, यही बताया गया है।

    हालांकि, सीरियल ने लगातार टी.आर.पी में गिरावट देखी थी और उसी साल अप्रैल में सीरियल को बंद करना पड़ा था। एफ.आई.आर के दौरान, शो ने अभिनेता ‘चित्रशी रावत’ के साथ चंद्रमुखी की बेटी ज्वालामुखी चौटाला की भूमिका निभाते हुए 20 साल का लीप लिया। जुलाई 2013 में कविता कौशिक ने चंद्रमुखी चौटाला की पिछली भूमिका के लिए हामी भरते हुए, एफ.आई.आर में वापसी की, जिसकी वजह से चित्रशी रावत को शो छोड़ने के लिए कहा गया था।

    एफआईआर के बाद, कविता को 2015 में लोकप्रिय सेलिब्रिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में भाग लेते हुए देखा गया था। कविता को दूसरे ही हफ्ते में शो से एलिमिनेट होना पड़ा था। बाद में कविता ने शो ‘फेकबुक’ को होस्ट किया था। कविता को बिग बॉस शो में कंटेस्टेंट बनके शो का हिस्सा बनने को कहा गया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया था। 2016 में कविता ने ‘डॉ भानुमति ऑन ड्यूटी’ में मुख्य भूमिका निभाई थी लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था।

    उनकी जगह ‘देबिन बोनेर्जी’ को भानुमति के किरदार के लिए लिया गया था। कविता कौशिक की फिल्मो की बात की जाय तो उनकी पहली फिल्म 2004 में आई जिसक नाम ‘एक हसीना थी’। इसके अलावा भी कविता ने कुछ और फिल्म जैसे ‘फिल्लम सिटी’ और ‘मुंबई कटिंग’ में छोटे छोटे किरदारों का अभिनय किया है। बॉलीवुड की फिल्म के आलावा कविता ने पंजाबी फिल्म ‘वेख बरातां चल्लियां’, ‘वधइयाँ जी वधइयाँ’, ‘ननकाना’, ‘मिन्दो तसेल्दारनी’ में काम किया है।

    कविता कौशिक द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2001–2003, सोनी टीवी के सीरियल ‘कुटुम्ब’ में ‘मोनिका मल्होत्रा’ का किरदार।
    • ​​2004, सहारा मनोरंजन के सीरियल ‘रात होन को है’ में ‘कविता’ का किरदार।
    • 2004, ज़ी टीवी के सीरियल ‘तुमहारी दिशा’ में ‘पोरीनेता’ का किरदार।
    • 2004, स्टार वन के सीरियल ‘दिल क्या चाहता है’ में ‘नारी मर्चेंट’ का किरदार।
    • 2004-2006, स्टार वन के सीरियल ‘रीमिक्स’ में ‘पल्लवी ‘ का किरदार।
    • 2004–2005, सोनी टीवी के सीरियल ‘ये मेरी लाइफ है’ में ‘अन्नी’ का किरदार।।
    • 2005-2006, सोनी टीवी के सीरियल ‘सी.आई.डी.’ में सब इंस्पेक्टर ‘अनुष्का’ का किरदार।
    • 2006-2015, सब टीवी के सीरियल ‘एफ.आई.आर.’ में ‘चंद्रमुखी चौटाला’ का किरदार।
    • 2007, सहारा वन के सीरियल ‘घर एक सपना’ में ‘वंशिका’ का किरदार।
    • 2008, स्टार प्लस के शो ‘नच बलिए 3’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2009, स्टार प्लस के सीरियल ‘कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन’ में ‘नैना’ का किरदार।
    • 2009, स्टार प्लस के शो ‘अरे दीवानो मुझे पहचानो’ में होस्ट का काम किया है।
    • 2010, सोनी टीवी के शो ‘कॉमेडी सर्कस का जादू’ में भाग लिया था।
    • 2013, सब टीवी के सीरियल ‘तोता वेड्स मैना’ में ‘मैना’ का किरदार।
    • 2015, कलर्स चैनल के शो ‘झलक दिखला जा 8’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2015 – 2016, बिग मैजिक के शो ‘फेकबुक विद कविता’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2016, सब टीवी के सीरियल ‘डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी’ में ‘डॉ. भानुमति’ का किरदार।
    • 2018 – अभी तक, स्टार भारत के शो ‘सावधान भारत’ को होस्ट करती है।
    • 2019, कलर्स टी.वी. के शो ‘किचन चैंपियन’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।

    कविता कौशिक द्वारा अभिनय की गई फिल्म

    • 2004, फिल्म ‘एक हसीना थी’ में किरदार ‘करन’ (सैफ अली खान) की प्रेमिका का किरदार।
    • 2009, फिल्म ‘मुंबई कटिंग’ में छोटा सा किरदार।
    • 2011, फिल्म ‘फिल्लम सिटी’ में छोटा सा किरदार।
    • 2013, फिल्म ‘ज़ंजीर’ में छोटा सा किरदार।
    • 2017, पंजाबी फिल्म ‘वेख बरातां चल्लियां’ में ‘सरला दांगी’ का किरदार।
    • 2018, पंजाबी फिल्म ‘वधइयाँ जी वधइयाँ’ में ‘गगन’ का किरदार।
    • 2018, पंजाबी फिल्म ‘ननकाना’ में ‘अमृत कौर’ का किरदार।
    • 2019, पंजाबी फिल्म ‘मिन्दो तसेल्दारनी’ में ‘मिन्दो’ का किरदार।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2010, ‘बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड 3’ में किरदार ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के लिए ‘बेस्ट कॉमिक एक्ट्रेस’ का अवार्ड जीता था।
    • 2010, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स 10’ में किरदार ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोले’ का अवार्ड जीता था।
    • 2010, ‘इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स’ में किरदार ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी’ का अवार्ड जीता था।
    • 2011, ‘बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड 4’ में किरदार ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के लिए ‘बेस्ट कॉमिक एक्ट्रेस’ का अवार्ड जीता था।
    • 2011, ‘इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स’ में किरदार ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी’ का अवार्ड जीता था।
    • 2012, ‘द ग्लोबल इंडियन फिल्म एंड टीवी ऑनर अवार्ड्स’ में किरदार ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल – फीमेल’ का अवार्ड जीता था।
    • 2012, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स 10’ में किरदार ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के लिए ‘मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस इन कॉमिक रोले’ का अवार्ड जीता था।
    • 2012, ‘सब के अनोखे अवार्ड्स’ में किरदार ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के लिए ‘सब से अनोखी बोली’ का अवार्ड जीता था।
    • 2012, ‘बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड 5’ में किरदार ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के लिए ‘बेस्ट कॉमिक एक्ट्रेस’ का अवार्ड जीता था।
    • 2013, ‘सब के अनोखे अवार्ड्स’ में किरदार ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के लिए ‘सबसे अनोखी सुपरकॉब’ का अवार्ड जीता था।

    इन सबके अलावा कविता कौशिक ने इंग्लिश फिल्म ‘बोल्ट’ के हिंदी डब पार्ट में ‘मिटेंस’ (मिली) के किरदार के लिए अपनी आवाज़ भी दी है। यह फिल्म 2008 में रिलीज़ हुई थी।

    कविता कौशिक का निजी जीवन

    कविता कौशिक का सबसे पहला अफेयर टेलीविजन सीरियल के अभिनेता ‘करन ग्रोवर’ के साथ था। उन्होंने सेलिब्रिटी कपल डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 3’ में भाग लिया था। इस जोड़ी ने 2008 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया था। कारन से ब्रेकअप के बाद कविता का नाम अभिनेता ‘नवाब शाह’ के साथ भी जुड़ा था।

    इन दोनों का रिश्ता भी कुछ ज़्यादा समय तक नहीं चल पाया था। 2017 में कविता ने अपने सबसे अच्छे दोस्त ‘रोनित बिस्वास’ से शादी कर ली थी। दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी फिलहाल तो अच्छी चल रही है। कविता अपने 1 एपिसोड का 1 लाख रुपए चार्ज करती हैं। टीवी सीरियल का जाना माना नाम ‘साक्षी कंवर’ और कविता आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं। कविता ने तो यह तक कह दिया था की साक्षी उनकी बहन से भी बढ़कर है।

    कविता को जितना खाने का शौक है उतना ही अच्छा खाना वो बना भी लेती हैं। एक इंटरव्यू में ‘सलमान खान’ ने कविता कौशिक के किरदार ‘चंद्रमुखी चौटाला’ की तारीफ करते हुए कहा था की उनकी फिल्म ‘दबंग’ में जो ‘पांडेय जी’ का किरदार है वो ‘चंद्रमुखी चौटाला’ से ही प्रेरित होकर बनाया गया किरदार है।

    कविता कौशिक आज तक किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में नहीं आई है। कविता का नाम उनके जन्म के बाद उनकी माँ ने ‘अनंदिता’ रखा था। बाद में जब किसी पंडित जी को उनकी कुंडली दिखाई गयी थी तब उनका नाम पंडित जी ने अनंदिता से बदल कर कविता रख दिया था।

    इस बात की जानकारी बहुत कम लोगो को है की अनंदिता, कविता का पहला नाम था। कविता ने अपने अभिनय से भारत की जनता का दिल जीत कर रखा है और यही कारण है की कविता कौशिक को कभी अपनी ज़िंदगी में रुकने की या फिर पीछे मुड़कर देखने की ज़रुरत नहीं पड़ी है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *