Sun. Jan 19th, 2025
    यहाँ देखिये फिल्म "कलंक" के पहले गीत 'घर मोरे परदेसिया' का टीज़र, कत्थक करती दिखेंगी आलिया भट्ट

    फिल्म “कलंक” के मेकर्स फिल्म को भव्य बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। पहले उन्होंने इतने दिनों तक सस्पेंस बना कर रखा। फिर एक एक कर पोस्टर लांच करके फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में बेताबी बढाई और फिर आखिरकार फिल्म का टीज़र लांच कर, दर्शकों को उत्साहित कर दिया है।

    बीते दिन, निर्माता करण जौहर ने मुख्य कलाकार- वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के दूसरे पोस्टर जारी किये जिनसे उनके किरदार की झलक देखने को मिली और अब मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने-‘घर मोरे परदेसिया’ का टीज़र जारी किया है जिसे देखकर फिल्म का इंतज़ार करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।

    उन्होंने घोषणा की ये गाना सोमवार को सुबह के 11 बजे रिलीज़ होगा। ये गाना पूरी तरह से आलिया को समर्पित हैं क्योंकि इसमें उनका नृत्य देखने को मिल रहा है। भले ही कोई फ्रंट शॉट ना हो मगर सेट का शाही अंदाज़ और भव्यता देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है गीत कितना शानदार होने वाला है। आलिया की केवल दो झलक है जिसमे से एक में वह कत्थक करती नज़र आ रही हैं।

    टीज़र आप यहाँ देख सकते हैं-

    https://www.instagram.com/p/BvGa0Q8hfrh/?utm_source=ig_web_copy_link

    कुछ देर पहले, आलिया ने गाने की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और बताया था कि कैसे गाने की शूटिंग करते वक़्त उनकी रातों की नींद उड़ गयी थी। उनके मुताबिक, “एक गाना जिसमे मेरी रातों, दिनों और महीनों की नींद हराम कर ली, वह जल्द आ रहा है। मुझे लगता है कि आप सुरक्षित रूप से कह सकते हैं कि मैं अपनी ज़िन्दगी में कभी किसी चीज़ के लिए इतना नहीं घबराई।”

    https://www.instagram.com/p/BvGTU9ZHgfi/?utm_source=ig_web_copy_link

    इतना ही नहीं, संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने भी खुलासा किया था कि आलिया ने जबरदस्त तरीके से कत्थक किया है।

    अभिषेक वर्मन निर्देशित पीरियड-ड्रामा फिल्म इस साल 17 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *