Mon. Dec 23rd, 2024
    रणजी ट्रॉफी

    इस साल घरेलू क्रिकेट में बड़ा उलटफेर करते हुए विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह कारनामा उसने पिछले साल की विजेता कर्नाटक को शिकस्त देकर किया है। आपको बता दें फाइनल के दौड़ में लगी दोनों टीमें कर्नाटक और विदर्भ ने एक रोमांचक मुकाबला खेलते हुए फाइनल के इस क्वालीफाइंग मैच को यादगार बना दिया। दरअसल, विदर्भ ने पहली बार अपने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में फाइनल में प्रवेश किया है। विदर्भ ने कर्नाटक को यह मुकाबला मात्र 5 रन से हरा सारे समीकरण पलट के रख दिए है, अब फाइनल मुकाबला दिल्ली और विदर्भ के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 29 दिसंबर से 2 जनवरी के मध्य खेला जाएगा।

    दरअसल, कर्नाटक के लिए सबसे बड़ी जीत की अड़चन साबित हुए रजनीश गुरबानी, उन्होंने 5वें दिन अंत के तीनों विकेट लेकर कर्नाटक के मुँह से मैच छीन लिया। आपको बता दें विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 61.4 ओवर में सभी विकेट गवांकर मात्र 185 रन बनाए थे। जिसके जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 100.5 ओवर में 301 रन बनाए। उस समय खेल कर्नाटक के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा था। लेकिन, विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 313 रन बनाने के बाद कर्नाटक को 192 रनों पर ही समेट दिया और इस रोमांचक मुकाबले को 5 रन से ही सही परन्तु अपने नाम कर लिया।

    विदर्भ के लिए इस खेल में नायक के रूप में तेज़ गेंदबाज़ रजनीश गुरबानी उभरे जिन्होंने घातक बोलिंग करते हुए 68 रन देकर 7 विकेट झटके। उनके अलावा सिद्देश नरेल को 2 और उमेश यादव को 1 विकेट मिला। आपको बता दें इससे पहले दो बार विदर्भ सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुकी है, 2002-03 और 2011-12 में विदर्भ ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था लेकिन वह खिताब जीतने में दोनों बार ही असफल रही।