कर्नाटक विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश कांग्रेस शासन पर हमला बोला। कांग्रेस विधायक पुत्र का बेंगलुरू में रेस्तरां मे डिनर पर मारपीट के बाद पुलिस ने दोषी का सहयोग किया, जिस पर शाह ने जमकर कांग्रेस को कोसा।
शांतिनगर विधायक के बेटे मोहम्मद हरिस नालापड एक दिन फरार रहने के बाद पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया। सोमवार को कर्नाटक की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करने वाले शाह ने बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला किया।
अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक राज्य हत्या, माफिया व मंत्रिय भ्रष्टाचार से पीडित है। राज्य की जनता अब गुंडा शासन की जगह गुड गवर्नेंस को चाहती है। अमित शाह ने आरोप लगाया कि सिद्धरमैया के कार्यकाल में कर्नाटक में 22 भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओ की हत्या हुई थी। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस शासन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
शाह ने कहा कि सीएम सिद्धरमैया दागी मंत्रियों की केबिनेट की अध्यक्षता कर रहे है। हाल ही में आयकर अधिकारियों द्वारा उनकी आय से अधिक संपत्ति के लिए भारी मात्रा में धन प्राप्त करने के लिए छापा मारा गया था।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘सुशासन और नीतियों’ के तहत राज्य में बीजेपी आ रही है और जल्द ही पार्टी मणिपुर में भी सत्ता बनाएगी।
केन्द्र सरकार ने 14 वें वित्त आयोग के तहत बेंगलुरू मेट्रो के लिए 2,617 करोड़ रुपये सहित करीब 219506 करोड रूपये दिए थे जो कि यूपीए के 13 वें वित्त आयोग के करीब 88,583 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अब तक इन फंडों का प्रयोग नहीं किया है। गौरतलब है कि बीजेपी लगातार राज्य में ताबडतोड रैलियां कर रही है।
एनडीए के साथ गठबंधन में रहेगी तेदेपा, अविश्वास प्रस्ताव आखिरी विकल्प- चंद्रबाबू नायडू