कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए गुरुवार मतदान जारी हैं। अधिकारियों ने यह जानकार दी। जुलाई में कांग्रेस के 14 और जनता दल- सेकुलर (जद-एस) के तीन बागी विधायकों के इस्तीफा देने पर उन्हें अयोग्य ठहराए जाने पर ये सीटें रिक्त हो गई थीं। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस से कहा, “सभी 15 विधानसभा सीटों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गए। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। ज्यादातर केंद्रों पर मतदान ने लगभग एक घंटे बाद रफ्तार पकड़ी और सैकड़ों मतदाता मतदान के लिए जाते दिखे।”
सबसे पहले मतदान करने वालों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार उम्मीदवार- के.आर. पुरा में बिराठी बसवराजू, महालक्ष्मी लेआउट में के. गोपालैया, शिवाजीनगर में एम. सरवन और यशवंतपुरा में एस.टी. सोमशेखर रहे।
सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार- अथानी में महेश कुमाथल्ली और हुनसुर में ए.एच. विश्वनाथ ने भी शुरुआती घंटों में मतदान किया।
मतदान अथानी, कागवाड, गोकक, येल्लापुरा, हीरेकपुर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबल्लापुरा, के.आर. पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोट, के.आर. पेटे और हुनसुर विधानसभा सीटों पर चल रहा है।
इन 15 विधानसभा सीटों पर लगभग 38 लाख मतदाता हैं, जिनमें 19.25 लाख पुरुष और 18.52 लाख महिलाएं हैं।
चुनाव अधिकारी ने कहा, “चुनाव आयोग ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में काम करने वाले मतदाताओं के लिए गुरुवार को पेड लीव की घोषणा की है।”
इन सीटों पर 126 निर्दलीय और नौ महिलाओं समेत कुल 165 उम्मीदवार मैदान में हैं।
भाजपा और विपक्षी कांग्रेस सभी 15 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं जद-एस सिर्फ 12 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है।
इन सीटों पर मतदान के लिए 3,185 मतदान केंद्रों पर 8,326 बैलट यूनिट्स, 8,186 कंट्रॉलिंग यूनिट्स तथा 7,876 वीवीपीएटी मशीनें लाई गई हैं।