Thu. Jan 23rd, 2025
    ब्रेकिंग न्यूज़: 'कंचना' रीमेक में रोमांस करते दिखाई देंगे अक्षय कुमार और कियारा अडवाणी

    महीनो की अटकलों के बाद, अक्षय कुमार और कियारा अडवाणी को तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कंचना‘ के हिंदी रीमेक के लिए साइन कर लिया गया है। मेकर्स जिन्होंने पिछले साल राघव लॉरेंस निर्देशित फिल्म के अधिकार खरीद लिए थे, उन्होंने पहले ही अक्षय के फिल्म में होने की पुष्टि कर दी थी, कियारा को हाल ही में सहायक भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया है।

    मिड-डे को एक सूत्र ने बताया-“जबकि अक्षय नायक की भूमिका निभाएंगे जिसके ऊपर एक किन्नद की आत्मा कब्ज़ा जमा लेती है, कियारा फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार निभाएंगी। वैसे तो, मूल संस्करण में महिला-पात्र का ज्यादा किरदार नहीं था मगर कियारा का इस रीमेक में अच्छा ख़ासा किरदार होगा। स्क्रिप्ट को भी हिंदी फिल्म के दर्शको के हिसाब से मोड़ दिया गया है।”

    मिड-डे ने जब निर्माता शबीना खान से पुष्टि के लिए संपर्क किया तो उन्होंने भी इस बात पर मुहर लगाईं-“हा, हमने कियारा को कंचना रीमेक के लिए साइन कर लिया है।”

    खबरों के अनुसार, अक्षय और कियारा इस महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। ऊपर से, राघव लॉरेंस ही हिंदी रीमेक का निर्देशन करेंगे। फिल्म का नाम “लक्ष्मी” होने की सम्भावना है।

    इसके अलावा, अक्षय और कियारा एक और फिल्म में साथ काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग अभी दो दिन पहले खत्म हुई है। राज मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम ‘गुड न्यूज़’ है जिसमे करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।

    https://www.instagram.com/p/Bv1zVTEjSmu/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस दौरान, कियारा इस साल संदीप वंगा निर्देशित फिल्म ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर के विपरीत दिखाई देंगी। फिल्म तमिल ब्लॉकबस्टर ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक होगी।

    दूसरी तरफ, अक्षय की नवीनतम फिल्म ‘केसरी’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में परिणिति चोपड़ा भी दिखाई दी थी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *