Mon. Jan 6th, 2025
    kangana ranaut biography in hindi

    कंगना रनौत एक भारतीय अभिनेत्री और निर्देशक हैं। कंगना ने राज़ी, गैंगस्टर, क्रिश, मनिकर्णिका जैसे बड़ी बड़ी फिल्मो में अभिनय किया है। कंगना एक अभिनेत्री होने के साथ ही एक बेहतरीन मॉडल भी हैं। उनकी फैशन के प्रति जानकारी क़ाबिलिय तारीफ है। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ना सीखा है और शायद इसलिए उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष तो बहुत किया था लेकिन फिर भी कभी रुकना और पीछे मुड़ना नहीं सीखा है।

    उन्होंने सबसे ज़्यादा लोकप्रियता ‘तन्नू वेड्स मन्नू’ फिल्म से पाई है। इस फिल्म में इनके द्वारा किए गए अभिनय को लोगो ने बहुत पसंद किया है। हिमाचल प्रदेश के छोटे से शहर से आई लड़की, जिसे सिर्फ इतना पता था की उसे फिल्मो में काम करना है, वो आज इतनी बड़ी सुपर स्टार बन जाएगी यह तो शायद ही किसी ने सोचा होगा। कंगना रनौत को सामाजिक मुद्दों पर बात करना पसंद है और उनके मुताबिक जिस देश में हम रहते हैं उसकी जानकारी होना सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है।

    कंगना रनौत का प्रारंभिक जीवन

    कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को भंबला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। इस शहर को अब ‘सूरजपुर’ नाम से जाना जाता है। कंगना ने एक राजपूत परिवार में जन्म लिया था। उनकी मां का नाम ‘आशा रनौत’ था जो पेशे से एक स्कूल शिक्षक हैं। कंगना के पिता का नाम ‘अमरदीप रनौत’ था जो पेशे से एक बिज़नसमैन थे। कंगना की एक बड़ी बहन हैं जिनका नाम ‘रंगोली’ है। कंगना का एक छोटे भाई भी है जिसका नाम ‘अक्षत’ है।

    कंगना रनौत के दादा का नाम ‘सरजू सिंह रनौत’ था और वह विधान सभा के सदस्य थे। उनकी दादा भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रह चुकी है। कंगना अपने बचपन में संयुक्त परिवार के साथ रहती थी और उन्होंने अपने बचपन को ‘सरल और खुशहाल’ बताया है। कंगना ने अपने स्कूल की पढाई ‘डीएवी स्कूल’, चंडीगढ़ से पूरी की है। उन्होंने अपने स्कूल में साइंस विषय को अपने मुख्य विषय के रूप में चुना था क्युकी वो पढ़ने में बहुत अच्छी थी।

    कंगना ने शुरू में अपने माता-पिता के कहने पर डॉक्टर बनने का इरादा किया था, लेकिन बारहवीं कक्षा के दौरान ‘केमिस्ट्री’ विषय में वो फ़ैल हो गई थी। कंगना ने इसके बाद एक बार फिर अपने डॉक्टर बनने के फैसले पर सोचा लेकिन फिर उन्होंने ‘ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट’ की तैयारी करनी शुरू की कई दी थी। तैयारी करने के दौरान भी कंगना बहुत कश्मकश में थी और आखिर कार उन्होंने परीक्षा नहीं देने का फैसला लिया था।

    कंगना सिर्फ 16 साल की ही थी जब उन्होंने दिल्ली में रहने का फैसला लिया था। उनके इस फैसले से उनके माता- पीता और कंगना के बीच बहुत लड़ाई हुई थी क्युकी एक तो कंगना ने डॉक्टर बनने का फैसला ख़त्म कर दिया था और उनके पास कोई दूसरा विचार भी नहीं था। उनके पिता उन्हें ऐसे ही बिना किसी उदेश्य के दिल्ली नहीं भेजना चाहते थे। कंगना रनौत की किस्मत ने कंगना के लिए कुछ और ही तय कर रखा था।

    उन्होंने अपने पापा के फैसले को ठुकराते हुए दिल्ली आने का फैसला लिया था। कंगना दिल्ली तो आ गई थी लेकिन तब तक भी उन्होंने कुछ सोचा नहीं था की आगे उन्हें करना क्या है। ‘एलीट मॉडलिंग एजेंसी’ ने कंगना को उन्हें सुन्दर चेहरे, लंबे कद और एक अच्छे फिगर की वजह से मॉडलिंग का काम करने का सुझाव दिया था। यहाँ से शुरू हुआ था उनका व्यवसाय जीवन में सफलता पाने का संघर्ष।

    कंगना रनौत का व्यवसायिक जीवन

    शुरुआती दौर

    कंगना ने अपने व्यवसाय जीवन के शुरुआती दौर में एक मॉडल के रूप में काम करने का फैसला लिया था। उन्होंने इसी फैसलों को अमल करने के लिए कुछ मॉडलिंग के असाइनमेंट्स को करने का भी फैसला लिया था लेकिन उन्हें इस काम मे बिलकुल मज़ा नहीं आ रहा था। वो मॉडलिंग के काम से बिलकुल भी खुश नहीं थी।

    कंगना ने मॉडलिंग के सफर को छोड़ कर अभिनय के व्यवसाय को आज़माने के लिए ‘अस्मिता थिएटर ग्रुप्स’ के साथ जुड़ने का फैसला लिया था। उन्होंने यहाँ निर्देशक ‘अरविन्द गौर’ के साथ अभिनय सीखा था और उन्ही के साथ ‘इंडियन हैबिटैट सेंटर’ के एक वर्कशॉप में भाग भी लिया था। कंगना ने वर्कशॉप के दौरान ही कई प्लेस में भाग लिया था।

    एक बार उनके प्ले का एक लड़का अपने किरदार को दर्शको के बीच दर्शाने के लिए सही समय पर उस जगह पहुंचा नहीं था, जिसकी वजह से कंगना ने अपने महिला के किरदार के साथ साथ उस लड़के का किरदार भी अभिनय किया था। उनके इस प्ले में उनकी बहुत तारीफ हुई थी और इसी के चलते कंगना को सभी ने मुंबई जाने के लिए प्रोत्साहित किया था। कंगना ने मुंबई में आने के बाद 4 महीनो तक ‘आशा चंद्रा ड्रामा स्कूल’ में अभिनय सीखा था।

    कंगना ने अभिनय सिखने के बाद फिल्मो में काम करने के लिए बहुत संघर्ष किया था। उस समय उनकी आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब थी की उन्होंने सिर्फ अचार और ब्रेड खाके अपना गुज़ारा किया था। वो अपने पापा से पैसे नहीं लेना चाहती थी क्युकी उनके पापा और उनका परिवार इस बात से खुश नहीं था की उन्होंने फिल्मो में अभिनय करने का फैसला लिया है।

    कंगना राणावत का फिल्मो का सफर

    कंगना रनौत के फिल्मो के सफर की बात करे तो, उन्हें साल 2004 में निर्माता ‘रमेश शर्मा’ और ‘पहलाज निलानी’ ने ‘दीपक शिवदासानी’ द्वारा निर्देश की जाने वाली फिल्म ‘आई लव यू बॉस’ में कास्ट किया था। इस बात की सूचना रमेश और निलानी ने खुद दी थी। अगले साल एक एजेंट, कंगना को निर्माता ‘महेश भट्ट’ के ऑफिस ले गया था, जहाँ कंगना ने निर्देशक अनुराग बसु के साथ बातचीत की थी और उनकी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘गैंगस्टर’ में मुख्य भूमिका को अभिनय करने के लिए ऑडिशन दिया था।

    महेश भट्ट को इस भूमिका के लिए उस वक़्त कंगना की उम्र बहुत छोटी लग रही थी इसलिए उन्होंने कंगना की जगह यह किरदार ‘चित्रांगदा सिंह’ को देने का निर्णय लिया था। चित्रांगदा की मौजूदगी शहर में ना होने की वजह से महेश भट्ट ने कंगना रनौत को ही यह किरदार अभिनय करने का मौका दिया था। इस बात की घोषणा होने के बाद कंगना को फिल्म ‘आई लव यू बॉस’ से बाहर निकलन पड़ा था। फिल्म ‘गैंगस्टर’ में कंगना ने एक शराबी महिला का किरदार अभिनय किया था।

    इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के दौरान कंगना सिर्फ 17 साल की ही थी। इस फिल्म को 2006 में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म ने अदभुद कमाई की थी और फिल्म में कंगना के शराबी किरदार की लोगो ने बहुत सराहना की थी। कंगना ने अपने इस किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था की उन्हें शुरुआत में अपने इस किरदार को समझने में बहुत दिक्कत आ रही थी क्युकी उनकी उम्र उस किरदार को दर्शाने के लिए छोटी थी। अपनी पहली ही फिल्म में मिली सफलता के बाद लोगो के बीच कंगना लोकप्रिय होने लगी थी।

    कंगना रनौत की अगली फिल्म 2006 में आई थी जिसका नाम ‘वो लम्हे’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘मोहित सूरी’ थे। यह फिल्म अभिनेत्री ‘परवीन बाबी’ पर एक अर्ध-जीवनी आधारित फिल्म थी। इस फिल्म में बाबी और महेश भट्ट के बीच के रिश्ते पर खासम ज़ोर दिया गया था। इस फिल्म के रिलीज़ के बाद एक बार फिर कंगना के अभिनय की बहुत तारीफ़ हो रही थी। उनकी मेहनत, उनका निडरता वाला विश्वास, दोनों ही लोगो को बहुत पसंद आ रहा था।

    इतनी तारीफ के बावज़ूद कंगना की यह फिल्म सिनेमा घरो में कुछ ज़्यादा समय तक नहीं दर्शाई गई थी। इस फिल्म ने कुछ खास कमाई भी नहीं की थी। इस फिल्म के बाद कंगना ने तीसरी फिल्म ‘शकालाका बूम बूम’ में अभिनय किया था। यह एक म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म थी जिसमे कंगना के अलावा बॉबी देओल, उपेन पटेल और सेलिना जेटली ने अभिनय किया था। यह फिल्म भी बुरी तरह से पिट गई थी लेकिन कंगना के अभिनय की वजह से उन्हें इस फिल्म में दर्शाए अपने किरदार के लिए अवार्ड मिला था।

    लगातार 2 फिल्मो की अच्छी कमाई ना होने की वजह से कंगना की ज़िंदगी में भी थोड़ी सी परेशानी बढ़ने लगी थी। इस फिल्म के बाद उन्हें तमिल की फिल्म ‘धाम धूम’ में कास्ट किया गया था। यह फिल्म साल 2008 में रिलीज़ होनी थी और कंगना को अभिनेता ‘जयम रवि’ के साथ कास्ट किया गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘जीव’ की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट से होने के बाद, फिल्म पर उत्पादन रोक दिया गया था और चालक दल के सदस्यों के लिए यह फिल्म पूरी तरह से शूट हो गई थी। इस फिल्म में कंगना को काम करने का मौका नहीं दिया गया था और इसके बदले में उन्हें बस यह कहा था की कंगना पर वो किरदार जंच नहीं रहा है।

    साल 2008 में ही कंगना रनौत ने फिल्म ‘फैशन’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और मुग्धा गोडसे ने सह-अभिनेत्री के रूप में काम किया था। कंगना ने इस फिल्म में ‘शोनाली गुजराल’ का किरदार अभिनय किया था, जो एक सुपरमॉडल के साथ दुर्व्यवहार कर रही होती है, और साथ ही उसके अपने मॉडलिंग के करियर से निपटने के लिए संघर्ष कर रही है। मीडिया में इस फिल्म में कंगना के किरदार की तुलना पूर्व मॉडल ‘गीतांजलि नागपाल’ से की गई थी, जिसे कंगना और भंडारकर, दोनों ने ही इनकार किया था।

    दिल्ली महिला आयोग ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश दिया था और केवल एक स्क्रिप्ट के बाद ही इस फिल्म को रिलीज़ करने की मंजूरी दी गई थी। फिल्म ‘फैशन’ ने एक सफल फिल्म के रूप में खुदका नाम दर्ज करते हुए अच्छी कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस में अपना नाम बनाया था। साल 2009 में कंगना को फिल्म ‘राज़- द मिस्टरी कंटिन्यू’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके किरदार को पसंद किया था लेकिन फिर भी लोग उनके एक जैसे किरदारों को देख कर उग चुके थे।

    इस फिल्म के बाद ही उन्हें फिल्म ‘वादा रहा’ में देखा गया था। इसी के साथ ही उन्हें तेलुगु फिल्म ‘एक निरंजन’ में भी अभिनय करते हुए देखा गया था। कंगना की यह दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिलकुल अनदेखी कर दी गई थी। साल 2010 में कंगना को ह्रितिक रोशन की फिल्म ‘काइट्स’ में देखा गया था। इस फिल्म में कंगना ने एक बहुत ही छोटा किरदार अभिनय किया था।

    साल 2010 में ही कंगना रनौत ने ‘मिलन लुथरिया’ द्वारा निर्देशित की गई गैंगस्टर फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबाई’ में काल्पनिक फिल्म अभिनेत्री ‘रेहाना’ का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, इमरान हाशमी और प्राची देसाई ने भी मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म को साल 1970 के दशक में एक अंडरवर्ल्ड डॉन के सफल और उसके बाद की असफलता को दर्शाते हुए बनाया गया था।

    कंगना ने अपने इस किरदार के लिए कहा था कि उनका यह किरदार अभिनेत्री मधुबाला और गैंगस्टर हाजी मस्तान की पत्नी का मिश्रण था। इसे तैयार करने के लिए उन्होंने अभिनेत्री जीनत अमान और परवीन बाबी के काम को बहुत बारीकी से महसूस करने की कोशिश भी की थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को और फिल्म की कहानी को लोगो ने बहुत पसंद किया था और इसी के साथ यह फ़िल्म उस साल की सबसे सफल रिलीज़ फिल्मो में से एक बन गई थी।

    साल 2011 में कंगना की फिल्म ‘तन्नू वेड्स मन्नू’ को रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म के रिलीज़ के बाद से ही, इस फिल्म ने लोगो का दिल जीतना शुरू कर दिया था। इस फिल्म में कंगना ने एक अलग किरदार दर्शाया था, जिसकी खोज उनके फैंस बहुत समय से कर रहे थे। इस फिल्म में कंगना के साथ ‘आर माधवन’ ने अभिनय किया था। यह फिल्म एक बिलकुल अलग कहानी के साथ दर्शाई गई थी।

    कंगना ने अपनी इस फिल्म में पाई सफलता के बाद इसी साल 4 और फिल्मो में अपने अभिनय को दर्शाया था। फिल्म ‘गेम’, ‘डबल धमाल’, ‘रास्कल्स’ और ‘मिले ना हम तुम’ में कंगना ने अभिनय किया था जिनमे से एक डबल धम्माल फिल्म को छोड़ कर बाकी तीनो की तीनो फिल्मो ने कंगना के फैंस और बाकि जनता को बहुत निराश किया था। उनकी इन तीनो फिल्मो को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का टैग दिया गया था।

    साल 2013 में एक बार फिर कंगना फिल्म ‘शूटऑउट एट वडाला’ में दिखाई दी थी। इस फिल्म में कंगना ने अच्छा अभिनय किया था और फिल्म ने भी अच्छी कमाई की थी। इसके बाद इसी साल कंगना ने फिल्म ‘क्रिश 3’ में अभिनय किया था। यह एक सुपर हीरो फिल्म थी, जिसमे ह्रितिक रोशन ने फिल्म के तीनो भागो में यानी ‘कोई मिल गया’, ‘क्रिश’, और ‘क्रिश 3’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में कंगना ने एक नेगेटिव किरदार को दिखाया था। यह फिल्म भी जनता के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी।

    साल 2014 में कंगना ने एक बार फिर साबित किया था की अभिनय की दुनिया में भी एक अकेली औरत फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना सकती है। उन्होंने फिल्म ‘क्वीन’ में अभिनय किया था जिसमे उनके साथ अभिनेता ‘राजकुमार राओ’ ने भी अभिनय किया था। यह फिल्म शायद ‘शोले’ के बाद दूसरी फिल्म थी जिसे लोगो ने पहले तो कुछ खास नहीं समझा था लेकिन धीरे धीरे फिल्म को इतनी लोकप्रियता मिली थी की वो फिल्म आज तक भी लोगो के ज़ेहन में बसी हुई है।

    फिल्म ‘क्वीन’ भी कुछ ऐसा ही कमल कर बैठी थी। फिल्म को पहले हफ्ते बिलकुल ना के बराबर देखा गया था लेकिन दूसरे हफ्ते से इस फिल्म को लोगो ने सिनेमा घरो में जाकर दो दो बार देखा था। इस फिल्म की कहानी कुछ थी ही ऐसी और साथ ही कंगना ने जो किरदार को पेश किया था, वो तो लाजवाब था। इस फिल्म ने लगभग 970 मिलियन की कमाई की थी और अपना नाम उस साल की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्मो की लिस्ट में दर्ज किया था। इस फिल्म के बाद तो मानो कंगना को लेडी क्वीन नाम दे दिया गया था, जो अकेले ही एक फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना सकती है।

    इस फिल्म के बाद कंगना ने फिल्म ‘तन्नू वेड्स मन्नू’ के दूसरे भाग ‘तन्नू वेड्स मन्नू – रिटर्न’ में अभीनय किया था। पुरानी फिल्म की तरह इस फिल्म को भी जनता ने बहुत पसंद किया था और देखते ही देखते इस फिल्म ने कुल 2.4 बिलियन की कमाई की थी। इस फिल्म में पुरानी फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हुए दिखाया गया था। इस फिल्म में कंगना के डबल किरदारों को दर्शाया था, एक वही पुरानी तन्नू का किरदार और दूसरा हरयाणा की चोरी ‘कुसुम’ का किरदार था। इस फिल्म में कुसुम के किरदार को दर्शाने के लिए कंगना ने हरयाणवी भाषा सीखी थी।

    इसके बाद साल 2015 में कंगना रनौत ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘आई लव न्यू यॉर्क’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में कंगना ने अभिनेता सनी देओल के साथ अभिनय किया था। उनकी दूसरी फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ थी, जिसमे उन्होंने अभिनेता ‘इमरान खान’ के साथ अभिनय किया था। कंगना की यह दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं थी। साल 2017 में कंगना ने अभिनेता शहीद कपूर और सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘रंगून’ में अभिनय किया था।

    इस फिल्म को भी दर्शको ने कुछ ज़्यादा पसंद नहीं किया था और कंगना की यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई थी। साल 2017 में ही कंगना को फिल्म ‘सिमरन’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘सिमरन’ का मुख्य किरदार दर्शाया था। इस फिल्म को भी दर्शको ने बिलकुल पसंद नहीं किया था।

    साल 2019 में कंगना एक ऐतिहासिक फिल्म में अभिनय करते हुए दिखीं थीं। इस फिल्म का नाम ‘मनिकर्णिका – द क्वीन ऑफ़ झांसी’ था। यह फिल्म झांसी की रानी की कहानी पर आधारित फिल्म थी।

    इस फिल्म को लोगो ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना के माथे में तलवार से चोट लगी थी और उन्हें कुछ दिन हॉस्पिटल में आराम करने को कहा गया था। कंगना ने रानी मनिकर्णिका के किरदार को निभाने के लिए बहुत मेहनत की थी।

    उसी साल कंगना ने एक और फिल्म में अभिनय किया था जिसका नाम ‘जजमेंटल है क्या’ था। इस फिल्म में कंगना ने एक बीमार औरत का किरदार दर्शाया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का टैग मिला था। कंगना रनौत के आने वाले फिल्मो की बात करे तो उन्होंने अभी तक 4 फिल्मो में काम करने के लिए हामी भरी है। उन्होंने सबसे पहले कबड्डी प्लेयर ‘ऐश्वर्या अय्यर तिवारी’ की बायोपिक ‘पन्गा’ में काम करने का फैसला किया है। उनकी दूसरी फिल्म का नाम ‘धाकड़’ बताया जा रहा है।

    तीसरी फिल्म उन्होंने खुद अपनी कहानी को दर्शाते हुए बनाने का फैसला लिया है और चौथी फिल्म अभिनेत्री और तमिल की नेता ‘जयाललिता’ की बायोपिक, जिसका तमिल भाषा का नाम ‘थलाइवी’ बताया जा रहा है और हिंदी भाषा का नाम ‘जया’ बताया जा रहा है, उसमे जयाललिता का किरदार अभिनय करते हुए दिखाई देंगी।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    कंगना रनौत के अपने अभिनय की वजह से अभी तक कुल 30 अवार्ड्स को अपने नाम किया है। इनमे से कुछ की जानकारी नीचे मौजूद है।

    • 2006, फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का अवार्ड मिला था।
    • 2008, फिल्म ‘फैशन’ के लिए ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2014, फिल्म ‘क्वीन’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2015, फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016 में कंगना रनौत का ‘सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर’ का अवार्ड मिला था।

    कंगना रनौत का निजी जीवन

    कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया था की उन्हें अपने शुरुआती दौर में कठिनाइयों का कितना सामना करना पड़ता था क्योंकि वह एक अभिनेत्री होने के लिए उस समय बिलकुल तैयार नहीं थीं। इसी के साथ साथ उनकी अंग्रेजी भाषा भी कुछ खास नहीं थी जिसकी वजह से उनका बहुत मज़ाक उड़ाया जाता था। उन्होंने कहा की ‘इनके मज़ाक को मैंने दिल पर दिया था क्युकी मुझे बुरा लगा था और ऐसा करने की वजह से ही आज मैं इतनी अच्छी अंग्रेजी भाषा बोल सकती हूँ’।

    कंगना के कंट्रोवर्सी की बात करे तो उन्होंने अपने शुरुआती दौर के दिनों में काफी संघर्ष किया था। उस वक़्त अभिनेता ‘आदित्य पंचोली’ और उनकी पत्नी ‘ज़रीना वहाब’ का उन्हें बहुत समर्थन मिला था और उन्होंने उन दोनों को ‘घर से दूर एक परिवार’ का दर्जा दिया था। साल 2007 में मीडिया में खबरे आने लगी थी कि कंगना ने आदित्य पंचोली के खिलाफ शराब के नशे में शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

    आदित्य पंचोली ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था की, वे पिछले दिनों कंगना के साथ सहवास कर रहे थे और उन पर 2.5 मिलियन का बकाया करने का आरोप लगाया था। जवाब में कंगना के प्रवक्ता ने कहा कि “सड़क के बीच में शारीरिक रूप से उसके साथ मारपीट करने के बाद, उसे (आदित्य) को उनसे (कंगना से) कुछ भी उम्मीद करने का कोई अधिकार नहीं है”। कंगना ने कहा की “पहले ही उस (आदित्य) को 5 मिलियन दिए थे”। इसके बाद कंगना रनौत ने कहा कि, इस घटना ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत ठेस पहुंचाई है।

    कंगना के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने 2008 में ‘राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़’ की शूटिंग के समय अभिनेता ‘अध्यायन सुमन’ के साथ एक रोमांटिक रिश्ता शुरू किया था। अध्यायन सुमन ने अपने करियर पर ध्यान देने का फैसला लिया था और इसी की वजह से कंगना रनौत और अध्यायन सुमन ने आपसी सहमति के साथ अपने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था।

    साल 2010 से 2012 तक, कंगना ने ‘निकोलस लॉफ़र्टी’ के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिश्ते को निभाया था। निकोलस लॉफ़र्टी एक अंग्रेजी डॉक्टर हैं। कंगना उस समय शादी के लिए तैयार नहीं थी जिसकी वजह से कंगना ने निकोलस को ज़िंदगी में आगे बढ़ने को कहा था। इसी कारण कंगना का दूसरा रिश्ता भी टूट गया था। साल 2016 में फिल्म ‘क्रिश 3’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता ह्रितिक रोशन ने कंगना रनौत के खिलाफ साइबर धोखाधड़ी और हरैसमेंट का आरोप लगाते हुए, कंगना पर मुकदमा दर्ज किया था।

    कंगना ने इन सभी आरोपों से इनकार करते हुए खुद ह्रितिक रोशन के खिलाफ दावा किया था कि, उनका यह मुकदमा उनकी और उनकी बीवी के तलाक की कार्यवाही के लिए फायदेमंद हो सके इसलिए किया गया है। इस मामले को कुछ दिनों तक खींचा गया था लेकिन आखिर कर यह बात ख़त्म कर दी गई थी।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *