Mon. Dec 23rd, 2024
    कंगना रानौत

    मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)| साड़ी के प्रति अभिनेत्री कंगना रनौत का प्यार जगजाहिर है। हाल ही में उन्हें सार्वजनिक तौर पर 600 रुपये की साधारण सूती साड़ी पहने देखा गया था।

    सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाली कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर कंगना की एक तस्वीर साझा की और कंगना द्वारा पहनी गई साड़ी की पूरी जानकारी भी दी।

    रंगोली ने ट्वीट किया, “जयपुर जाने के दौरान कंगना ने कोलकाता से ली हुई 600 की साड़ी पहनी थी। वह यह जानकर काफी चकित थीं कि इतनी कम कीमत पर इतनी अच्छी सूती की साड़ी मिलती है। इसके साथ ही उन्हें यह देखकर तकलीफ भी हुई कि लोग थोड़े से पैसे के लिए कितनी मेहनत करते हैं। कृपया अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों से पहले अपने देश का समर्थन करें। भारतीय बुनकर।”

    इस ट्वीट के बाद ही कई यूजर्स ने कंगना के लक्जरियस बैग और कोर्ट की ओर ईशारा करना शुरू कर दिया।

    एक ने कमेंट किया, “600 की साड़ी के साथ प्राडा की बैग क्यों? बिल्कुल पाखंडी।”

    वहीं एक अन्य यूजर ने कंगना की बहन को ‘झूठा’ बताया।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *