Sat. Nov 2nd, 2024
    OWAISI

    तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच एक विवाद पैदा हो गया जब ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर रिश्वत की पेशकश का आरोप लगा दिया।

    तेलंगाना के निर्मल में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए ओवैसी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें निर्मल में रैली ना करने के एवज में 25 लाख रुपये रिश्वत की पेशकश की। उन्होंने लोगों से पूछ कि ‘ऐसे काम करने वाली पार्टी को आप क्या कहेंगे?’

    उन्होंने जनता की ओर देख कर जोर से चिलाते हुए कहा कि ‘ये कीमत लगाई है उन्होंने अपने घमंड की लेकिन मैं वो नहीं हूँ जो बिक जाऊं।’

    हैदराबाद के सांसद ने दावा किया कि उनके पास आरोपों को साबित करने के लिए कॉल का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने मतदाताओं से भी ऐसे कृत्यों के खिलाफ खड़े होने की अपील की।

    ओवैसी ने कहा कि वो अपने जीवन को दांव पर लगा देंगे लेकिन पार्टी के सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करेंगे।

    निर्मल में एआइएमआइएम ने अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया हैलेकिन ओवैसी यहाँ तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार पी इन्द्राकरण रेड्डी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये थे। निर्मल में कांग्रेस की तरफ से महेश्वरा रेड्डी उम्मीदवार हैं।

    तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *