Sat. Apr 20th, 2024
    chhatisgadh polls

    छत्तीसगढ़ में दुसरे और आखिरी चरण के विधानसभा चुनाव में 71.93 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। दोनों चरणों को मिला कर राज्य में इस बार कुल 74.17 फीसदी मतदान हुआ जो 2013 से कुछ कम है। 2013 में राज्य में 77.12 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

    राज्य में विधानसभा की 90 सीटों में से दुसरे और आखिरी चरण में 72 सीटों पर मतदान हुआ। 12 नवम्बर को पहले चरण में 18 सीटों पर वोट डाले गए थे।

    दुसरे चरण में 1,079 उम्मीद्वार चुनावी मैदान में थे जिनमे से 119 महिलायें थी और इनके राजनितिक भविष्य का फैसला 1,54,00,596 मतदाताओं के हाथ में था।

    सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला जबकि भिंदरनावगढ़ विधानसभा सीट के दो मतदान केंद्रों आमामोरा (केंद्र संख्या 72) और मोढ़ (केंद्र संख्या 76) पर नक्सल खतरे के मद्देनज़र सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक वोट डाले गए।

    कुछ मतदान केन्दों पर एवीएम में खराबी के कारण देर से मतदान शुरू हुआ। चुनाव पर्यवेक्षकों ने बिलासपुर जिले के मरवाही विधानसभा सीट के दो मतदान केंद्रों पर एक पीठासीन अधिकारी और एक मतदान कर्मी को शिकायत मिलने के बाद हटा दिया।

    दुसरे चरण के 72 सीटों पर मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1.50 लाख सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया गया था। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों गरिआबंद, धमात्रि, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर और बलरामपुर में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गए थे। इस चरण में कुल 19,336 मतदान केंद्र बनाये गए थे जिनमे से 444 केन्दों को संवेदनशील घोषित किया गया था।

    12 नवम्बर को पहले चरण में 18 सीटों पर हुए चुनाव में करीब 76 फीसदी मतदान हुआ था। इस चरण में 18 सीटों में से 8 सीट नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में थे।

    राज्य में पिछले 15 सालों से रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है। जहाँ रमन सिंह अपनी चौथी पारी के लिए मैदान में हैं वही कांग्रेस राज्य में अपने 15 सालों के वनवास को ख़त्म करने की कोशिश में है जबकि अजीत जोगी और मायावती का गठबंधन दो ध्रुवीय चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में हैं।

    चुनाव परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को की आएगी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *