Mon. Dec 23rd, 2024
    ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर

    भारत में हाल ही के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला काफी बढ़ गया है। महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियों नें इस क्षेत्र में काम करना शुरू भी कर दिया है। हालाँकि अब ओकिनावा ऑटोटेक नामक एक कंपनी नें इलेक्ट्रिक स्कूटर नया निकाला है।

    नए ओकिनावा स्कूटर की अधिकतम स्पीड 75 किमी प्रति घंटा होगी और यह वर्तमान में भारत में सबसे तेज गति से चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। ओकिनावा के इस नए स्कूटर की कीमत 59,889 रूपए रखी गयी है। वर्त्तमान में ओकिनावा के इस स्कूटर का मुख्य रूप से होंडा ग्राजिया और सुजुकी एक्सेस 125 सीसी से मुकाबला रहेगा।

    ओकिनावा स्कूटर इलेक्ट्रिक भारत

    ओकिनावा स्कूटर के बारे में 5 मुख्य जानकारी:

    • यह स्कूटर एक लिथियम बैटरी के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि एक बार में सिर्फ 2 घंटे में यह पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा कंपनी का मानना है कि इसमें मौजूद बैटरी सिर्फ 45 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर यह स्कूटर 170-200 किमी तक चल सकता है।
    • अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले ओकिनावा के स्कूटर का लुक बेहतर होगा। इसे बेहतर बनाने के लिए कंपनी नें प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया है एवं इसमें 2 एलईडी लाईट भी लगायी हैं, जो दिन में भी काम करेंगी।
    • इस स्कूटर में नवीनतम तकनीकी फीचर का इस्तेमाल किया है। इसमें आपको युएसबी चार्जर, सेंसर, जीपीएस समेत कई बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।
    • ओकिनावा के इस स्कूटर में 1000 वाट की एक बैटरी लगी है, जो करीबन 2500 वाट तक की उर्जा उत्पन्न कर सकती है। वर्तमान में इस स्कूटर में एक लीड की बैटरी होगी, जिसे बाद में कंपनी एक लिथियम बैटरी से बदल देगी।
    • ओकिनावा का यह स्कूटर भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की एक पहल के तहत लांच किया गया है। कंपनी का मानना है कि इसकी वजह से देश में बढ़ते वायु प्रदुषण को रोका जा सकेगा।

    ओकिनावा स्कूटर की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अब तक करीबन 300 बुकिंग की जा चुकी हैं। बुकिंग के लिए आपको 2000 रूपए की अग्रिक राशी टोकन के रूप में जमा करानी होगी। कंपनी का दावा है कि इस महीने के अंत तक स्कूटर आप तक डिलीवर कर दिया जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।