ऑस्ट्रेलियाई टीम के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहना है कि उनके बीच और कप्तान कोहली के बीच कोई दुश्मनी नही हैं। उनका कहना है कोहली जब भी मैदान में आते है तो बस अपनी टीम को जीत दिलाने के बारे में सोचते हैं।
कोहली और उनकी टीम अभी ब्रिसबेन में है क्योंकि उनको बुधवार से ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। उसके बाद दोनों टीमें 6 दिसंबर से ऐडिलेड में 4 टेस्ट मैच की खेलने की शुरुआत करेंगें। इससे पहले यह दोनों टीमें 2017 में भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में भिड़ी थी। 2017 में खेली गई टेस्ट सीरीज किसी ना किसी कारण विवादों में रही थी और कप्तान कोहली नें कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियो के साथ अब सारे रिशते खत्म।
स्टार्क ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के साथ बातचीत मेंं कहा कि मुझे नहीं लगता की मेरे औऱ कोहली के बीच कोई दुश्मनी हैं। उन्होनें कहा कि इस बार हम भारतीय टीम के साथ एक दोस्ताना अंदाज में सीरीज का आगाज करेंगे।
स्टार्क दो सालो से विराट कोहली की टीम बेंगलोर के साथ जुड़े हुए तो ऐसे में स्टार्क का कहना हैं कि वह मैदान के बाहर एक अलग खिलाड़ी हैं। उन्होनें कहा कि मैनें जितना कोहली को दो सालो में जाना हैं वह मैदान के बाहर बहुत शांत प्रभाव के खिलाड़ी हैं।
कोहली जब पिछली बार 2014-15 की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेलने गए थे तो उन्होनें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 86.50 की औसत से 692 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं, और उसके बाद इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5 टेस्ट मैचों में उन्होनें 59.30 की औसत से 592 रन बनाए।
इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली 4 टेस्ट मैचों में सबकी आंखे कोहली पर टिकी हुई हैं औऱ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जानते हैं कि अगर वह क्रीज पर जम गए तो उनके लिए कप्तान कोहली को आउट करना बहुत मुश्किल होगा।
पेट कमिंस भी मीडिया से बात करते हुए कोहली की तारीफ करते हुए दिखाई दिये, उन्होनें कहा कि विराट कोहली नें पहले कभी इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड के घरेलू मैदानों मैदानों में रन नही बनाए थे लेकिन उन्होनें इस बार सबको गलत साबित किया हाल सिंतबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्होनें बहुत रन बनाए।